जब वी मेट में बनी थी करीना की बहन, 18 साल बाद बनी उनसे भी बड़ा नाम, शाहिद के पीछे खड़ी इस सुपरस्टार को पहचाना?

यह लड़की जब वी मेट में करीना कपूर की बहन बनी थी. आज यह 31 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और उनसे भी बड़ी स्टार हैं. इनकी गिनती अब सुपरस्टार्स में की जाती है. आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
this girl behind shahid kapoor : करीना के पीछे खड़ी ये लड़की आज है टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और फिर बड़ी होकर एक ग्लैमरस एक्ट्रेस बन गईं. इसमें एक बड़ा नाम आलिया भट्ट का भी है. आलिया के अलावा भी कई एक्ट्रेस हैं, जो बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, जो बड़ी होकर बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस वो हैं, जो हाल ही में राजकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ में नजर आईं हैं. इस एक्ट्रेस ने आज से 18 साल पहले फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर की साली और करीना कपूर की छोटी बहन का रोल प्ले किया था. क्या आप जानते हैं इस एक्ट्रेस को?

अब खूबसूरती में नहीं कोई जवाब

फिल्म जब वी मेट में यह एक्ट्रेस 14 साल की थी और आज यह 31 साल की हो रही हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी की जिन्हें मौसम, लव आजकल, तू मेरा 22 मैं तेरा 22, सिक्सटीन और बिट्टू बॉस जैसी फिल्मों में देखा गया है. वामिका पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी मशहूर हैं. पंजाबी सिनेमा में उन्होंने इश्क हजार और इश्क ब्रांडी जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है. बॉलीवुड और पंजाबी फिल्में ही नहीं वामिका ने साउथ सिनेमा में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने मालई नेरातू मयक्कम से तमिल, 'भले मांची रोजु' से तेलुगु और गोधा से मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया था. अब एक्ट्रेस 8-9 साल बाद हिंदी सिनेमा में लौटी हैं.
 

वामिका गब्बी का वर्कफ्रंट

वामिका ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में भी काम किया है. साल 2024 में एक्ट्रेस ने वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन में अहम रोल किया था. अब वामिका इतनी खूबसूरत हो गई हैं कि फैंस की उनसे नजर नहीं हटती है. वामिका अगली फिल्मों में दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग (हिंदी), किकली (पंजाबी), इरवाकालम (तमिल), टिकी टका (तेलुगू), जेनी  (तमिल) शामिल हैं. इसके बाद एक्ट्रेस अगले साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में भी नजर आएंगी.

आमिर खान सितारे जमीन पर डायरेक्टर इंटरव्यू

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025