कभी शाहरुख खान के 'मन्नत' को ताकते हुए ये फुकरा बिताता था समय, आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी है स्टार

हैंडसम हंक भी ऐसा जो अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग की काबिलियत के चलते सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना लेगा. इनके फैन्स इन्हें मिर्जापुर के गुड्डू भैया या फिर फुकरे के जाफर के नाम से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ali Fazal Birthday: वंडर वुमन के साथ काम कर चुका है ये बच्चा
नई दिल्ली:

इस प्यारे और गोलू मोलू से बच्चे को देखकर कौन ये अंदाजा लगा सकता है कि ये क्यूट सी शक्ल किसी हैंडसम हंक की सूरत बन जाएगी. हैंडसम हंक भी ऐसा जो अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग की काबिलियत के चलते सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना लेगा. इनके फैन्स इन्हें मिर्जापुर के गुड्डू भैया या फिर फुकरे के जाफर के नाम से जानते हैं. क्या आपने पहचाना कौन हैं ये एक्टर.

मन्नत के बाहर करते थे इंतजार

ये क्यूट सा बच्चा है अली फजल. अली फजल आज भले ही फिल्मों का बड़ा नाम हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में खुद अली फजल ये खुलासा कर चुके हैं कि संघर्ष के दिनों में वो मुंबई के अलग अलग जगहों के चक्कर काटा करते थे. उस वक्त वो मन्नत के आसपास बहुत घूमा करते थे. अली फजल के मुताबिक वो बैंड स्टैंड तक जाते थे तो सोचते थे कि मन्नत देख लें और उसके बाद अंदर तक जाने की भी इच्छा हो जाती थी. ये सपना भी फिल्मों में आने के बाद पूरा हो गया.

Advertisement

इस खास प्रोडक्शन में किया काम

अली फजल वंडर वूमेन फेम गैल गैडोट के साथ फिल्म डेथ ऑन द नाइल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा जेरार्ड बटलर की कंधार में भी वो दिखे. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने पूरी दुनिया को इंप्रेस किया. क्रिटिक्स भी उनके फैन हो गए. इतना ही नहीं वो न्यूयॉर्क के ऑफ ब्रॉडवे प्रोडक्शन में भी डेब्यू कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो पहले इंडियन सुपर स्टार बने हैं. न्यूयॉर्क के थियेटर प्रेमियों के लिए इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए उन्होंने एक प्रायोगिक ड्रामा पेश किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law खत्म करने की बात करके Tejashwi ने Bihar चुनाव का Agenda Set कर दिया? | Khabron Ki Khabar