यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई है ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस नहीं वसूल पाई थी बजट लेकिन इंटरनेट पर मचाया तहलका

फिल्में थियेटर्स में तो सभी देखते हैं इसके बाद यही फिल्में यूट्यूब पर भी खूब देखी जाती हैं. क्या आप जानते हैं इस मामले में किस फिल्म ने बाजी मारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपने देखी हैं ये फिल्में?
Social Media
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों का जादू सबपर छाया हुआ है. साउथ में कन्नड, तेलेगु, तमिल और मलयालम फिल्मों के कलेक्शन बॉलीवुड की फिल्मों के भी पार जाते हैं. यह फिल्में सिनेमा घरों से निकलने के बाद भी फैंस की पसंदीदा बनी रहती हैं और इनके फेमस डायलॉग उनकी जबान पर चढ़े रहते हैं. इसका सबूत है इन सभी फिल्मों के हिंदी डब के यूट्यूब पर करोड़ों व्यूस. साउथ की सभी भाषाओं की फिल्में यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना लेती  हैं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड के एवरग्रीन गानों और कल्ट क्लासिक फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.  आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में. 

साउथ की फिल्में जिन्होंने व्यूस के मामले यूट्यूब पर आतंक मचाया हुआ है उनमें टॉप पर जगह बनाई है 2017 की फिल्म जया जानकी नायक ने. इसे हिन्दी में खूंखार के नाम से रिलीज किया गया था और यह एक एक्शन फिल्म थी. 

30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखाया था. इस फिल्म ने 21 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था पर यूट्यूब पर आज इस फिल्म के 800 मिलियन से भी ज्यादा व्यू हैं. बोयापति श्रीनिवास ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और  बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ रकुलप्रीत सिंह लीड रोल्स में नजर आए थे. इसके अलावा द सुपर खिलाड़ी 3 651 मिलियन व्यूस, दमदार खिलाड़ी 589 मिलियन व्यूस और A Aa 624 मिलियन व्यूस के विशाल आंकड़े पर खड़ी है.

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election