Housefull 4 Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के पास एक रोमांचक नया प्रोजेक्ट है. डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने शनिवार (1 जून) को अनाउंसमेंट की कि पूजा को सूर्या के साथ उनकी अगली फिल्म में कास्ट किया गया है. कार्तिक ने एक्ट्रेस की जो तस्वीर शेयर की उसमें वो ट्रेडिशनल सोने के गहने के साथ साड़ी पहने दिख रही थीं. कार्तिक ने फिल्म की अनाउंसमेंट करने के लिए एक्स का सहारा लिया. इसमें उन्होंने लिखा, "#सूर्या44 के लिए @hegdepooja का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. #पूजा हेगड़े #लवलाफ्टरवार #एकार्तिकसुब्बाराजपदम पर आपका स्वागत है." उन्होंने जो पोस्टर साझा किया है वह फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान उनके शेयर किए गए पोस्टर जैसा ही है. इस पर 'पूजा हेगड़े का स्वागत है' लिखा हुआ है.
पूजा को एक पोस्ट के पास खड़े देखा जा सकता है जिसे पहले अनाउंसमेंट पोस्टर में दिखाया गया था. साड़ी पहने हुए वह आग की लपटों के बीच भी मुस्कुराती हैं. यह पहली बार है जब पूजा सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
कार्तिक सुब्बाराज के साथ सूर्या की फिल्म
सूर्या ने इस साल मार्च में अनाउंसमेंट की थी कि वह कार्तिक के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने एक अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर किया जिसमें एक जलती हुई विंटेज कार दिखाई गई है. इसके सामने लगे पेड़ों में से एक पर दिल बना हुआ था जिसमें एक तीर चुभ रहा था. ‘लव, लाफ्टर और वार' फिल्म की टैगलाइन लगती है. अभी तक टाइटल के बिना चल रही फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत और श्रेयस कृष्णा की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी.
सूर्या को वादी वासल के लिए निर्देशक वेत्रिमारन के साथ मिलकर काम करना था लेकिन फिल्म को फिलहाल रोक दिया गया है. उन्हें पा रंजीत के साथ भी काम करना था लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म नहीं बन पाई. बाद में उन्होंने सोरारई पोटरु के बाद सुधा कोंगरा के साथ अपनी दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट की इसका नाम पुरानानूरू था लेकिन फिल्म में देरी हुई क्योंकि दोनों ‘कहानी के साथ न्याय' करना चाहते थे.
पूजा हेगड़े के दूसरे प्रोजेक्ट
पूजा को रोशन एंड्रयूज देवा में शाहिद कपूर के साथ लिया गया है. वह अदनान ए शेख और यासिर जाह की सनकी में अहान शेट्टी के साथ भी काम करती दिखेंगी. पूजा को आखिरी बार 2023 में सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था.