2 घंटे की भी नहीं है ये फिल्म, पहले हंसाएगी फिर छुड़ा देगी पसीना, क्लाइमैक्स खड़े कर देगा कान, नई नवेली दुल्हन करती है ऐसे कांड 

यह फिल्म जितना हंसाती है, उतना ही सस्पेंस भी क्रिएट करती है और साथ ही डराती भी है. यह एक ब्लैक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो मौजूदा साल के मई महीने में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई नवेली दुल्हन की अनोखी और अनदेखी कहानी खड़ी कर देती है रोंगटे
नई दिल्ली:

मौजूदा साल की पहली छमाही पूरी हो चुकी है, जिसमें कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं. साल 2025 में कुछेक फिल्में ही बॉक्स ऑफिस छाई और कई फ्लॉप हुईं. कई फिल्में ऐसी भी रिलीज हुईं, जिनका थिएटर पर पता ही नहीं चला, लेकिन जब ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आईं तो छा गईं. इनमें से एक ऐसी फिल्म है, जो कब थिएटर पर आई और कब उतर गई किसी को पता ही नहीं चला, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई और उन्हें हैरान भी कर गई. यह फिल्म जितना हंसाती है, उतना ही सस्पेंस भी क्रिएट करती है और साथ ही डराती भी है. यह एक ब्लैक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो मौजूदा साल के मई महीने में रिलीज हुई थी.

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में राधिका आप्टे को लीड रोल में देखा जा रहा है. छाया कदम, अशोक पाठक और स्मिता तांबे भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. इसे करण कंधारी ने डायरेक्ट किया है. यह उनकी पहली ऐसी फिल्म है, जो कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी. इसी के साथ फिल्म का 78वें बाफ्टा में भी प्रीमियर हुआ था. फिल्म का नाम है सिस्टर मिडनाइट.

फिल्म की कहानी एक नई-नवेली दुल्हन के इर्द-गिर्द घूमती है. यह दुल्हन अपने पति गोपाल के साथ मुंबई में एक छोटे से कमरे में रहती है, लेकिन शादी के बाद उसकी लाइफ काफी उबाऊ हो जाती है, क्योंकि उसकी लाइफ में ना तो रोमांस है और ना ही पति का सुख. ऐसे में परेशान होकर वह रात-रातभर बाहर घूमने लगती है और अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती है.

सेंसर बोर्ड ने दिया था A सर्टिफिकेट

यह काफी मजेदार फिल्म है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ आपत्तिजनक सीन भी हटाने को कहा था, जिसमें न्यूड सीन भी शामिल थे. फिल्म को इसके कंटेंट की वजह से ए सर्टिफिकेट मिला था और कुछ ही थिएटरों में फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप Tubi, Apple TV, and Google Play ऐप पर देख सकते हैं. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 6.5 रेटिंग दी है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब सराहा है. फिल्म में मेंटल हेल्थ, महिला स्वतंत्रता और सामाजिक दबाव के बारे में बखूबी बताया गया है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग, जलते देख हो गए फरार | UP News
Topics mentioned in this article