वो फिल्म जिसकी सिर्फ रात में होती थी शूटिंग, रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 200 करोड़, एक्ट्रेस को मिला था नेशनल अवार्ड

2022 में, जब इंडस्ट्री अब भी महामारी के असर से उबरने की कोशिश कर रही थी और थिएटर्स को ऑडियंस की कमी से जूझना पड़ रहा था, तब इस फिल्म ने सिनेमा बिजनेस को नई जान दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ने कमाए थे 200 करोड़
नई दिल्ली:

2022 में, जब इंडस्ट्री अब भी महामारी के असर से उबरने की कोशिश कर रही थी और थिएटर्स को ऑडियंस की कमी से जूझना पड़ रहा था, तब संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' ने सिनेमा बिजनेस को नई जान दी. यह फिल्म बॉलीवुड के लिए आइस-ब्रेकर साबित हुई क्योंकि महामारी के बाद यह उन चुनिंदा हिंदी फिल्मों में से एक थी, जिसने दर्शकों को फिर से बड़े पर्दे की ओर खींचा. थिएट्रिकल एक्सपीरियंस देने के मामले में यह फिल्म बेमिसाल थी, और वक्त की कसौटी पर खरी उतरते हुए इसने अपनी एक अलग विरासत बनाई. न केवल इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि यह साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सक्सेस में से एक बनी, जिसने इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' एक साधारण लड़की गंगूबाई की कहानी बयां करती है, जो काठियावाड़ से मुंबई आती है लेकिन हालात उसे वेश्यावृत्ति में धकेल देते हैं. हालांकि, वह सिर्फ एक पीड़िता बनकर नहीं रहती, बल्कि रेड-लाइट एरिया में एक ताकतवर महिला और प्रभावशाली ‘मैडम' के रूप में उभरती है. कहानी खुद में बेहद दिलचस्प और प्रभावशाली है, लेकिन इसे जिस स्तर तक पहुँचाया, वह संजय लीला भंसाली के शानदार निर्देशन और आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस का नतीजा है. यह फिल्म सिर्फ एक किरदार की नहीं, बल्कि एक अनकही और कम सुनी गई कहानी को सामने लाने का जरिया बनी. फिल्म ने न सिर्फ एक महिला के संघर्ष और उसकी जीत को दिखाया, बल्कि इसके जरिए सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं और महिला सशक्तिकरण पर भी गहरी चर्चा छेड़ी. इसी वजह से यह फिल्म समाज पर लंबे समय तक असर छोड़ने वाली सिनेमाई रचना साबित हुई.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी' संजय लीला भंसाली के सिनेमा का एकदम बढ़िया नमूना है. इसमें बस कहानी ही नहीं, बल्कि भव्य सेट, शानदार विजुअल्स, असली दिखने वाला माहौल और SLB का जबरदस्त म्यूजिक भी था, जिसने इसे और खास बना दिया. भंसाली की फिल्मों की जो शान-ओ-शौकत होती है, वो इसमें साफ झलकती है, और यही इसे एक दमदार थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाती है.फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों का खूब प्यार मिला और कई अवॉर्ड्स भी जीते. 2023 के अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस, प्रकाश कापड़िया और उत्कर्षिणी वशिष्ठ को बेस्ट स्क्रीनप्ले और खुद भंसाली को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला. इतना ही नहीं, फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

Advertisement

‘गंगूबाई काठियावाड़ी' वो पहली फिल्म थी जिसने महामारी के बाद फिर से दर्शकों का सिनेमा पर भरोसा कायम किया. जब थिएटर्स में भीड़ लौटने को तैयार नहीं थी, तब इस फिल्म ने ₹10.50 करोड़ की ओपनिंग लेकर इंडस्ट्री में नई उम्मीद जगाई. फिल्म ने दुनियाभर में ₹209.77 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और 2022 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग रात में हुई थी और इस फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था.

Advertisement

3 साल बाद भी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' अपनी चमकदार विरासत के साथ उतनी ही मजबूत खड़ी है. ये फिल्म आज भी बॉलीवुड में एक लैंडमार्क के तौर पर सेलिब्रेट की जाती है, जो ना सिर्फ अपने वक्त की बल्कि आने वाले सालों के लिए भी एक मिसाल बन चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: गाज़ा का अंधेरा कब छंटेगा? ट्रक से गिरा सामान लूटने की होड़ | NDTV Duniya