कश्मीर में हुई थी यश चोपड़ा के इस फिल्म की शूटिंग, सेट पर परिवारों को लेकर गए थे कलाकार, शादी के सीन में सभी बने थे बाराती

उस दौर में फिल्म मेकर यश चोपड़ा की कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में हुई थी. उनकी ऐसी ही फिल्मों में से एक ऐसी भी थी, जिसकी शूटिंग में स्टार्स अपनी फैमिली को लेकर ही चले गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कश्मीर में हुई थी यश चोपड़ा के इस फिल्म की शूटिंग
नई दिल्ली:

कश्मीर के आज चाहें जो भी हालात हो लेकिन एक दौर ऐसा था जब कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी. और, धरती पर मौजूद जन्नत की रौनक सिनेमाई पर्दे पर उतर आया करती थी. उस दौर में फिल्म मेकर यश चोपड़ा की कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में हुई थी. उनकी ऐसी ही फिल्मों में से एक ऐसी भी थी, जिसकी शूटिंग में स्टार्स अपनी फैमिली को लेकर ही चले गए थे. दिलचस्प बात ये है कि यश चोपड़ा ने कलाकारों की फैमिली का भी फिल्म में बखूबी इस्तेमाल कर लिया था.

फैमिली वाले बने बाराती

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है कभी कभी. इस फिल्म के अधिकांश हिस्से कश्मीर में ही शूट हुए थे. कभी कभी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, राखी, नीतू सिंह, ऋषि कपूर, शशि कपूर और वहीदा रहमान अहम रोल में थे. फिल्म की शूटिंग के लिए सारे कलाकार कश्मीर पहुंचे तो अपने साथ अपनी फैमिली को भी लेकर गए थे. मजेदार बात ये थी कि यश चोपड़ा ने भी सबके फैमिली मैंबर्स को सीन में यूज कर लिया था. फिल्म में जो शादी का सीन था, उसमें बतौर बाराती और घराती सारे कलाकारों के फैमिली मेंबर्स ही बने थे.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म कभी कभी में एक अनोखी सी रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और राखी एक दूसरे को चाहते हैं. लेकिन राखी की शादी शशि कपूर से हो जाती है. इसके बाद उनके बच्चों के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म की कहानी जितनी हिट थी, उसके गाने भी उतने ही हिट थे. खासतौर से फिल्म का टाइटल सॉन्ग आज भी खूब सुना और सुनाया जाता है. इस फिल्म को उस साल के चार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India