1673 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने वीक डे में कमाए दुनियाभर में 11180 करोड़, 2024 में बजाया डंका

Deadpool & Wolverine Budget & Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 2024 में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें हॉलीवुड की फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरीन ने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deadpool and Wolverine Box Office Budget: डेडपूल ऐंड वूल्वरिन ने किया इतना कलेक्शन
नई दिल्ली:

Deadpool & Wolverine Budget & Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 2024 में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की मूवीज का नाम शामिल है. वहीं कई सुपरस्टार्स ने त्योहार का दिन या वीकेंड चुना. लेकिन इन फिल्मों में एक मूवी, जिसने सभी का ध्यान खींचा. वह थी डेडपूल एंड वूल्वरीन, जिसका बजट 1673 करोड़ था. लेकिन दुनियाभर में इसने 11180 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं अपना डंका बॉक्स ऑफिस पर बजाया था. 

गुरुवार को डेडपूल ऐंड वूल्वरिन को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुग, कन्नड़ और मलयालम में 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. जबकि इससे पहले अक्षय कुमार की सरफिरा और विक्की कौशल की बैड न्यूज रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. लेकिन डेडपूल और वूल्वरीन ने 51.1 करोड़ की कमाई भारत में की थी. वहीं पहले ही हफ्ते में 113.23 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल की थी. दर्शकों ने मार्वल स्टूडियोज की एक्शन एंटरटेनर डेडपूल और वुल्वरिन को जबरदस्त प्यार दिया है. इसके चलते बजट से कई गुना फिल्म ने कमाया. 

Advertisement

मार्वल स्टूडियोज की एक्शन फिल्म डेडपूल और वुल्वरिन रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरिन की कहानी और एक्शन दोनों को ही खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की बात करें तो शॉन लेवी ने 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' का निर्देशन किया है, जिसमें रयान रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन, एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गाम्स, करण सोनी और मैथ्यू मैकफैडेन मुख्य भूमिका में हैं. वहीं पीपल मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू में, रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था कि 55 साल की उम्र में ह्यू जैकमैन ने अपनी एनर्जी से फिल्म के चुनौतीपूर्ण स्टंट को आसानी से कर दिखाया. वे अपनी स्पीड और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में BJP के लिए क्यों Nitish Kumar को नेता मानना मजबूरी है?