इस फिल्म से इस सुपरस्टार को हुआ था नुकसान, 100 करोड़ के बजट में की सिर्फ इतनी कमाई

अजय देवगन की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें कौन सी है वो फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन की इस साल अब तक कुल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. उनकी फिल्म शैतान साल की उनकी सबसे सफल फिल्म रही. फिल्म में आर माधवन और अजय देवगन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि इसके बाद आई अजय की फिल्म मैदान वो कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म का नाम है ‘औरों में कहां दम था'. फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई.

100 करोड़ में बनी फिल्म

फिल्म ‘औरों में कहां दम था' नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, शांतनु माहेश्वरी, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर भी हैं. फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ की ओपनिंग डे कमाई की और ओवरऑल 12.91 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. जबकि सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म मैदान का 10 दिनों का कलेक्शन 32.3 करोड़ रहा. फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ का था.

सिंघम अगेन से उम्मीदें

बता दें कि अजय देवगन की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, विक्की कौशल, रणवीर सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे. उम्मीद है इस ढेरों सितारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का होगा कैमियो! खबर सच है या झूठ जानें यहां

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?