दंगल के बाद इस 20 करोड़ी फिल्म का चीन में जलवा, बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए तो वहीं थियेटरों में ऑडियंस के रोने का वीडियो वायरल

Maharaja China Box Office Collection: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल के बाद चीन में विजय सेतुपति की महाराजा को खूब प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विजय सेतुपति की महाराजा को देख इमोशनल हुई चीनी ऑडियंस
नई दिल्ली:

चीन में साल 2016 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल की चर्चा आज भी होती है क्योंकि इसकी 2000 करोड़ पार की कमाई का एक बड़ा हिस्सा चीन से आया था. लेकिन अब साल 2024 में रिलीज हुई विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की तमिल मूवी चीनी बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. भले ही 29 नवंबर को चीन में रिलीज हुई फिल्म ने कमाई की धीमी शुरूआत की थी. लेकिन रिलीज के तीसरे हफ्ते बाद भी फिल्म कमाई हासिल करती हुई नजर आई. इसके चलते फिल्म ने भारत से ज्यादा चीन में कमाई करके वर्ल्डवाइड लोगों का ध्यान खींचा है. इतना ही नहीं अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के एक्शन सीन को देख जहां ऑडियंस एक्साइटेड नजर आई तो वहीं इमोशनल सीन को देख उनकी आंखों में आंसू आ गए. 

गब्बर सिंह नाम के एक्स पेज पर शेयर किए गए वीडियो में फिल्म देखने गए दर्शकों को कहानी में आते ट्विस्ट एंड टर्न्स देख चीयर और रोते हुए देखा जा सकता है. कैप्शन में वीडियो के लिखा गया, "किसी तरह पिता-पुत्री वाली भारतीय फिल्में चीन में बहुत अच्छा परफॉर्म करती हैं. दंगल, सिंगिंग सुपरस्टार और अब महाराजा."  

Advertisement

कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 31 दिनों में 91.55 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं इसके चलते फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 199.10 करोड़ और ओवरसीज कलेक्शन 115.60 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया में नेट कलेक्शन 72.43 करोड़ है. वहीं फिल्म का बजट केवल 20 करोड़ का है.  

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार, पहले हफ़्ते का कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये (4.82 मिलियन अमेरिकी डॉलर), दूसरे हफ़्ते 32.75 करोड़ रुपये (3.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर), तीसरे हफ़्ते 12.25 करोड़ रुपये (1.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर), चौथे हफ्ते 5.15 करोड़ रुपये (0.61 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई फिल्म ने की है. 

Advertisement

कहानी की बात करें तो महाराजा, जो कि एक नाई है उसके इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी उसकी बेटी के जघन्य अपराध के बाद उलट-पुलट हो जाती है. वह अपनी बेटी के लिए बदला लेने की ठानता है. फिल्म में विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचाना नामीदास, दिव्यभारती और सिंगमपुली मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन निथिलन समीनाथन ने किया है.

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा