शोले पर भारी पड़ी थी 1975 की ये फिल्म, थिएटर में चप्पल उतारकर जाते थे दर्शक, स्क्रीन पर उछालते थे सिक्के

1975 में रिलीज हुई शोले तो आपको याद होगी. लेकिन इसी साल एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को मां संतोषी की भक्ति में लीन होने पर मजबूर कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
jai santoshi maa: शोले पर भारी पड़ी थी 50 साल पहले आई जय संतोषी मां
नई दिल्ली:

मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र का पर्व रविवार से शुरू हो चुका है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें नवदुर्गा के साथ ही उनके अन्य रूपों का शानदार अंदाज में वर्णन किया गया, जो न केवल टाइमलेस बन गईं बल्कि आज भी लोग भक्ति भाव से ऐसी फिल्में देखते हैं. इस सूची में पहले नंबर पर आती है मां संतोषी और उनके भक्त के बीच खूबसूरत और चमत्कार से भरे रिश्तों को दिखाती फिल्म ‘जय संतोषी मां' (Jai Santoshi Maa). सिनेमाघरों में 15 अगस्त 1975 को उतरी ‘जय संतोषी मां' के बारे में कई किस्से हैं. रिलीज के बाद से सिनेमाघर रौशन थे. परिवार के साथ लोग माता की गाथा को देखने के लिए पहुंचते थे. फिल्म से जुड़े कुछ तथ्य काफी दिलचस्प हैं. वहीं इस फिल्म की इतनी चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर शोले भी इस फिल्म के आगे 50 साल पहले फीकी पड़ती दिखाई दी थी. 

फिल्म को गायकों ने बनाया बड़ा हिट

माना जाता है कि फिल्म को सुपरहिट करवाने में गायकों का बहुत बड़ा हाथ था. फिल्म का हर एक गाना सुपरहिट था. ‘मैं तो आरती उतारूं रे, संतोषी माता की' भजन आने पर औरतें भक्ति में डूब जाती थीं. गायिका उषा मंगेशकर ने इस गाने को गाया था और सी. अर्जुन ने संगीत दिया था. सिलसिला यहीं नहीं रुका और आगे चलकर इसी गाने को मंदिरों में संतोषी माता की आरती के रूप में गाया जाने लगा. फिल्म के अन्य गानों पर नजर डालें तो 'जय जय संतोषी माता, जय जय मां', 'यहां-वहां जहां तहां देखूं', 'करती हूं व्रत तुम्हारा', 'मदद करो संतोषी माता' गाना भी शामिल है.

Advertisement

थिएटर में चप्पल उतारकर जाते थे लोग

जानकारी के अनुसार, माता की लीला और चमत्कार से भरी फिल्म को देखने के लिए दर्शक थिएटर में प्रवेश करने से पहले चप्पल उतार देते थे और फिल्म शुरू होने से पहले हाथ में फूल, सिक्के लेकर बैठते थे और स्क्रीन पर माता के आने के तुरंत बाद सिक्के, माला-फूल उछालने लगते थे.

Advertisement

लागत से कई गुना मुनाफा करने में सफल थी फिल्म

बता दें, फिल्म के बजट को लेकर तय आंकड़ा नहीं मिलता है, लेकिन यह साल 1975 में सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई थी. पहले नंबर पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार स्टारर ‘शोले' थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: Jeddah Airport पर 21 तोपों की सलामी, F-15 का सुरक्षा घेरा | News Headquarter