रजनीकांत के सफेद बालों ने उड़ा दिए थे इस डायरेक्टर के होश, शूटिंग से पहले मिलने लगी थी धमकियां

फिल्म कम्पैनियन डायरेक्टर्स अड्डा 2023 के दौरान जब नेल्सन से पूछा गया कि क्या उन्हें जेलर के बारे में डाउट था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जेलर में रजनीकांत
नई दिल्ली:

रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. एक महीने से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में सक्सेसफुली चलने के बाद इसने दुनिया भर में ₹650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब फिल्म कम्पैनियन के साथ एक इंटरव्यू में डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने उस 'बड़े चैलेंज' के बारे में खुलासा किया. इसका सामना उन्हें ना केवल फिल्म लिखने के दौरान बल्कि जेलर के लिए शूटिंग के दौरान भी करना पड़ा. नेल्सन ने बताया कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने जेलर में उनसे कहा था कि 'रजनीकांत के बाल सफेद मत करो'. उन्होंने फिल्म मेकर से कहा कि अगर वह चाहते हैं कि जेलर काम करें तो सीनियर एक्टर से वही सब करवाएं जो वह पहले से करते आए हैं.'

जेलर शूट के दौरान नेल्सन को खुद पर शक हुआ

फिल्म कम्पैनियन डायरेक्टर्स अड्डा 2023 के दौरान जब नेल्सन से पूछा गया कि क्या उन्हें जेलर के बारे में डाउट था तो उन्होंने कहा, “राइटिंग प्रोसेस के दौरान जिस चीज ने मुझे वहां से बाहर निकाला वह रजनी सर (रजनीकांत) हैं. मैं किसी भी तरह से रजनी सर की फिल्म करना चाहता था इसलिए जब डाउट होता था तो मैं खुद को समझाता था कि 'इस प्रोजेक्ट को मत छोड़ो, किसी भी तरह तुम्हें यह करना होगा.' शूटिंग के दौरान भी मेरे मन में यही शक था. क्योंकि यह पहली बार है जब मुझे लगता है कि मैंने उनसे (रजनीकांत) उनकी उम्र का किरदार करवाया है. तो यह सबसे अहम शक था. बहुत से लोगों ने मुझसे कहा, 'नहीं उनकी उम्र से खिलवाड़ मत करो, उन्हें वही करने दो जो वह पहले से करते आए हैं. लेकिन मैं इस बारे में थोड़ा श्योर था या नहीं, दोनों ही तरह से. मैंने कहा 'किसी भी तरह, अगर यह असफल भी हो जाती है तो इसे मेरे मन से होने दो. इसलिए मैं जो भी बना रहा हूं उसे बनाने दो और अगर यह विफल हो जाता है तो मैं जिम्मेदारी लूंगा. मैं नहीं चाहता था कि कोई और मुझे कनफ्यूज करे.”

'रजनीकांत के सफेद बाल मत दिखाओ'

नेल्सन दिलीप कुमार ने कहा, "उनके (रजनीकांत के) दर्शकों को जानना और उन्होंने अपने 50 सालों में क्या किया यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी...क्या मैं उस दर्शक को संतुष्ट कर सकता हूं क्योंकि इस फिल्म के लिए मेरा लक्ष्य ज्यादातर दर्शकों को आकर्षित करना था. इसलिए मैंने इसके इर्द-गिर्द काम किया, मुझे पता था कि मैं यहां-वहां कुछ ओवर एक्साइटिंग कर रहा हूं लेकिन फिर भी लोग उनसे यही उम्मीद करते हैं. मुझे भी यही लगता है... रजनीवाद उस फिल्म की रीढ़ है. फिल्म के बाद ही मेरा शक दूर हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की