रेखा की सौतेली मां हैं साउथ की पहली लेडी सुपरस्टार, बायोपिक में दिखाई एवरग्रीन सुपरस्टार के पेरेंट्स की कहानी, डिलीटेड सीन वायरल

सुपरस्टार रेखा की सौतेली मां सावित्री महानती पर बनीं बायोपिक के एक डिलीट हुए सीन में रेखा का जिक्र है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा की सौतेली मां सावित्री की बायोपिक में है उनका जिक्र
नई दिल्ली:

क्या आप एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा की सौतेली मां के बारे में जानते हैं, जो खुद एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सावित्री की, जिन पर कीर्ति सुरेश की साल 2018 में आई महानती फिल्म बनी है. 500 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली यह मूवी एक बायोपिक है, जिसमें बच्ची, सावित्री की कहानी दिखाई गई है, जो बड़ी होकर एक्ट्रेस बनती है. वह कई चुनौतियों का सामना करती है और सभी बाधाओं को पार कर के साउथ की पहली महिला सुपरस्टार बन जाती है. एक हिस्सा, जिसे फिल्म में दिखाया नहीं गया है. उसमें रेखा के माता-पिता यानी एक्टर जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की कहानी भी दिखाई गई है, जिसमें रेखा और उनकी बहन राधा का भी जिक्र है. 

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित महानती में प्रतिष्ठित एक्ट्रेस सावित्री के स्टारडम के अर्श से फर्श तक की कहानी दिखाई गई है. वहीं इसमें जेमिनी गणेशन (दुलकर सलमान द्वारा अभिनीत) और उनकी पहली पत्नी अलामेलु के साथ उनके रिलेशन का भी खुलासा किया गया है. हालांकि, फिल्म में जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली के प्रेम संबंधों को नजरअंदाज कर दिया गया.

Advertisement

लेकिन यूट्यूब पर इस फिल्म का एक डिलीट किया गया सीन मौजूद है, जिसमें सावित्री की बेटी विजया जोर देकर कहती है कि वह अपने स्कूल में अपनी क्लासमेट रेखा को बताने के लिए आए कि जेमिनी गणेशन उसके पिता नहीं हैं, जैसा कि उसने दावा किया था. इसके बजाय सावित्री, विजया से कहती है कि रेखा का दावा झूठा नहीं है और उनका एक 'बड़ा परिवार' है. अगले सीन में, सावित्री पुष्पावल्ली, रेखा और राधा को अपने घर बुलाती है और एक अजीबोगरीब बातचीत के बाद जेमिनी गणेशन को अपने सभी बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जेमिनी गणेशन ने आलामेलु के साथ शादी की थी, जिनके साथ उनकी चार बेटियां हैं. तब रेखा और राधी की मां एक्ट्रेस पुष्पावल्ली के साथ उनका रिश्ता शुरू हुआ. दोनों ने तेलुगू फिल्मों में न्यूकमर के तौर पर काम किया. कथित तौर पर पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन ने कभी शादी नहीं की क्योंकि पुष्पावल्ली अपने पति से अलग हो चुकी थीं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ था. वहीं रिलेशनशिप में होने के बावजूद जेमिनी गणेशन ने चोरी छुपे एक्ट्रेस सावित्री से शादी कर ली, जो कि उनकी दूसरी लीगल वाइफ थीं. 

Advertisement

2012 में रेखा ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पिता जेमिनी गणेशन और सावित्री अम्मा के बारे में बात करते हुए कहा, हमारी तीन मां हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुष्पावल्ली और सावित्री "बहुत, बहुत करीब थीं."  उन्होंने आगे कहा, "मैं कभी उनसे मिल नहीं पाई, इसलिए यह ठीक था, क्योंकि मैं कभी अपने पिता से नहीं मिल पाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Government का बड़ा कदम, Heat Action Plan करेगी Launch, CM Rekha Gupta ने बताया | BJP