बुक माय शो और आईएमडीबी पर 9.8 मिली इस फिल्म को रेटिंग, ओपनिंग डे पर ही वसूल लिया आधा बजट

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा ने इतिहास रच दिया है. एनीमेटेड फिल्म को IMDb और BookMyShow पर अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग्स दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
narasimha mahavatar Video: नरसिम्हा अवतार का पहले दिन का कलेक्शन रहा इतना
नई दिल्ली:

क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा', जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, 25 जुलाई को यह सिनेमाघरों में आ चुकी है और यह किसी शानदार नज़ारे से कम नहीं है. इसके शानदार दृश्य, बड़ा पैमाना और दिलचस्प कहानी के साथ यह फिल्म एक ज़बरदस्त कामयाबी के रूप में सामने आई है, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा की खूबसूरती को अच्छे तरीके से दिखाती है. इस पीढ़ी के लिए ज़रूरी फिल्म बन चुकी 'महावतार नरसिम्हा' को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक झलक बन गई है और थिएटर में देखने लायक अनुभव साबित हो रही है. इसे मिल रहा प्यार सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स पर इसकी बेहतरीन रेटिंग्स से साफ दिख रहा है.

‘महावतार नरसिम्हा' एक शानदार सिनेमाई अनुभव से कम नहीं है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. फिल्म को मिल रही जबरदस्त सराहना के बीच इसकी रेटिंग्स भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. BookMyShow पर 9.8/10, गूगल पर 5/5 और IMDb पर 9.8/10। ये रेटिंग्स किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे ऊंची मानी जा रही हैं, जो दर्शकों से मिल रहे अपार प्यार और सम्मान को साफ दिखाती हैं.

Advertisement

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने पहले दिन 2.01 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 2.29 करोड़ का रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट केवल 4 करोड़ का है. इसके चलते आधे से ज्यादा बजट फिल्म वसूल चुकी है.  

Advertisement

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037). ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS
Topics mentioned in this article