रियल स्टोरी से इंस्पायर थी फिल्म तो शूटिंग में दो दोस्तों के बीच दिखी थी दूरी, एक्टर के चुने जाने से थे खिलाफ, बताएं फिल्म का नाम 

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म काला पत्थर ने 18 एक्टर्स काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड की इस फिल्म का क्या आप नाम बता पाएंगे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं यह किसी को नहीं पता होता है. लेकिन क्या आपको ऐसी फिल्म के बारे में पता है, जिसके बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हटकर फिल्म से जुड़ी बातें चर्चा में हैं. इतना ही नहीं 1979 में आई 18 एक्टर्स से बनी इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. तो क्या आप तस्वीर से फिल्म का नाम बता पाएंगे. 

यह कोई और नहीं बल्कि साल 1979 में आई फिल्म काला पत्थर है, जिसने अमिताभ बच्चन के किरदार को फेमस कर दिया. इस फिल्म में उनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए थे, जो कि महानायक के एक समय में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. हालांकि इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन उनके इस फिल्म के किए चुने जाने के लिए खिलाफ थे. इतना ही नहीं काला पत्थर की शूटिंग के दौरान, शत्रुघ्न सिन्हा का कहना था कि अमिताभ बच्चन ने उनसे दूरी बनाए रखी, भले ही वे बॉलीवुड में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान "अच्छे दोस्त" थे.

Advertisement

गौरतलब है कि काला पत्थर रियल  कोयला खदान आपदा से प्रेरित थी, जिसे चासनाला खनन आपदा के नाम से जाना जाता है. दरअसल, 27 दिसंबर 1975 को धनबाद, झारखंड के पास हुई थी, जिसमें 372 माइन में काम करने वाले मारे गए थे. वहीं इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा का एक डायलॉग तीसरे बादशाह हम हैं काफी फेमस हुआ था. वहीं 2.50 करोड़ की इस फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी, जो आज की डेट में लगभग 135 करोड़ तक होगी. 

Advertisement

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar