दिलीप कुमार का समधी है बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, बहन कहलाती है सुपरस्टार, पहचाना क्या  

This dreaded Bollywood villain is Dilip Kumar Samadhi : सपोर्टिंग एक्टर बनने के बाद इस एक्टर के करियर को विलेन के रोल ने सहारा दिया. कहते हैं कि उसने सौ से ज्यादा फिल्मों में विलेन का जबरदस्त रोल प्ले किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dilip Kumar Samadhi: दिलीप कुमार का समधी है बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते नाते निकल आते हैं. कई बड़े स्टार आपस में भाई बहन और दूसरे रिश्तेदार हैं. आज आपको ऐसे ही एक विलेन के बारे में बताएंगे जो रिश्ते में दिलीप कुमार साहब का समधी लगता था. इसकी कजिन बहन बॉलीवुड में एक वक्त हिट एक्ट्रेस में गिनी जाती थी. इस विलेन ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. सत्तर और अस्सी के दशक में विलेन के किरदार के अलावा इन्होंने कुछ फिल्म भी प्रोड्यूस की थी जिसमें मेरी आन और पापी देवता जैसी फिल्में शामिल हैं. इस एक्टर के बच्चों ने भी बॉलीवुड को ही अपना करियर बनाया. अगर आप इसे पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

ये है वो 'विलेन'

बात हो रही है अब्बास सैयद यानी रूपेश कुमार की. फिल्म डायरेक्टर नानाभाई भट्ट ने अब्बास सैयद के बॉलीवुड में एंट्री करते वक्त ही उनका नाम बदला और इसके साथ ही उनकी किस्मत भी बदल गई. रूपेश कुमार अपने परिवार में सात भाई बहनों के बीच पले. रूपेश कुमार को पहला ब्रेक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में मिला. फिल्म का नाम था टार्जन दि किंग. लेकिन इसके बाद उनको विलेन के रोल मिलने लगे. रूपेश कुमार ने अंदाज, सीता और गीता, दि ग्रेट गैंबलर, चाचा भतीजा, जानी दुश्मन, बड़े दिलवाला,कल आज और कल, शराफत, आशियाना, पाप और पुण्य, चोरों की बारात, हम पांच और गुरु जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. बाद के दौर में उन्होंने मेरी जान, हाय मेरी जान जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया.

दिलीप कुमार के समधी

निजी लाइफ की बात करें तो रूपेश कुमार की बड़ी बेटी मुमताज खान की शादी दिलीप कुमार साहब के भांजे जाहिद खान से हुई थी. इस लिहाज से रूपेश कुमार दिलीप कुमार के समधी लगते थे. रूपेश कुमार की कजिन बहन मुमताज ने अपने दौर में बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया था. रूपेश कुमार की मौत दिल के दौरे से हुई. 1995 में फिल्म फेयर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनको बचाया नहीं जा सका.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 'कुछ जिहादियों ने..' संभल की नई रिपोर्टपर महंत ऋषिराज की दो टूक | Exclusive
Topics mentioned in this article