यह डायरेक्टर शाहरुख, सलमान और आमिर को लाना चाहता था साथ, तीनों खान को ऑफर हुई थी यह फिल्म, इस वजह से नहीं आए साथ

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों सिनेमा के सुपरस्टार हैं. लेकिन अब तक तीनों खान ने किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया.फैंस को इंतजार है ऐसी फिल्म का जिसमें तीनों पर्दे पर एक साथ नजर आएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीनों खान को ऑफर हुई थी यह फिल्म
नई दिल्ली:

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों सिनेमा के सुपरस्टार हैं. सलमान और आमिर ने तो एक साथ फिल्म की है, वहीं सलमान शाहरुख भी एक साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आमिर खान और शाहरुख भी एक फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं.  लेकिन अब तक तीनों खान ने किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया. फैंस को इंतजार है ऐसी फिल्म का जिसमें तीनों पर्दे पर एक साथ नजर आएं. हाल ही आमिर खान के जन्मदिन पर आमिर ने इशारा किया कि तीनों किसी फिल्म में साथ आ सकते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जो तीनों खान को ऑफर हुई थी लेकिन किसी कारण से वह फिल्म में साथ नहीं आ सके. 

वह फिल्म थी यश चोपड़ा की. यश तीनों खान को फिल्म में एक साथ लाना चाहते थे. यह फिल्म शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, तीनों को ऑफर की गई थी. शाहरुख खान और आमिर खान ने फिल्म 'पहला नशा' में साथ काम किया था. वहीं फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में आमिर खान और सलमान खान साथ दिखे थे. इसी तरह 'करण अर्जुन', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'टाइगर 3' में सलमान खान और शाहरुख खान ने साथ काम किया. इन फिल्म में काम करने के बाद भी तीनों साथ में नहीं दिखे. हालांकि तीनों की अच्छी दोस्ती है और अगर किसी फिल्म में साथ आते हैं तो वह फिल्म देखने लायक होगी. 

 जिस फिल्म का ऑफर  शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ दिया गया  था वह फिल्म थी ओम जय जगदीश थी.  आईएमडीबी के मुताबिक इस फिल्म को अनुपम खेर डायरेक्ट कर रहे थे. उन्होंने यश चोपड़ा को कहानी सुनाई. तब  यश चोपड़ा ने कहा कि वो फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों को चाहते हैं. वहीं काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा का नाम फाइनल किया गया . तीनों खान को फिल्म का ऑफर दिया गया, लेकिन तब शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों ही दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे. इस कारण वह इस फिल्म को डेट नहीं दे सके. उनके इनकार के बाद यश ने भी अपना हाथ पीछे खींच लिया. बाद में वासु भगनानी ने यह फिल्म प्रोड्यूस की. यह फिल्म 2002 रिलीज हुई, जिसमें अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन नजर आए. वहीं महिमा चौधरी, उर्मिला मार्तोंडकर और तारा शर्मा फिल्म की हीरोइन बनी. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: 17 साल की उम्र में हिमालय की यात्रा कर पीएम मोदी ने क्या-क्या सिखा? | Lex Fridman