फराह खान के कुक के साथ इस डायरेक्टर ने की बदतमीजी, इंटरनेट यूजर्स बोले- दिलीप को ऐसे देखकर बुरा लगा

फराह खान अपने एक रीसेंट व्लॉग के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर पहुंचीं यहां उनके कुक दिलीप के साथ जो बर्ताव हुआ वो इंटरनेट यूजर्स को एक रत्ती पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फराह खान के कुक के साथ मुकेश छाबड़ा ने की बदतमीजी
नई दिल्ली:

रेडिट पर दर्शकों ने फराह खान के कुक दिलीप के साथ उनके व्लॉग में किए जाने वाले व्यवहार पर अपनी नाराजगी जताई. फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर को YouTube चैनल पर बहुत सारे दर्शक मिले हैं, जहां वह दिलीप के साथ कुकिंग करती हैं और कभी बाहर जाकर दूसरे सेलेब्स के साथ मिलकर भी खाना बनाती हैं. फराह के इस चैनल के 1.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. हाल ही के एपिसोड में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नजर आए. इनके दिलीप के साथ किए गए व्यवहार ने कुछ लोगों को चौंका दिया. एपिसोड से एक क्लिप शेयर करते हुए, जिसमें मुकेश दिलीप को धक्का देते हुए दिखाई देते हैं, लोगों ने उनके साथ अक्सर किए जाने वाले असम्मान की शिकायत की. सीरीज के कई एपिसोड में स्क्रिप्टेड बिट्स दिखाए गए हैं, जहां फराह दिलीप को नौकरी से निकालने की धमकी देती हैं, जिसके बदले में दिलीप अपनी कम सैलरी की शिकायत करते हैं.

नए एपिसोड में एक किरदार के लिए उनका 'ऑडिशन' लेने के बाद, मुकेश ने कहा, "आपको किचन तक ही सीमित रहना चाहिए." बाद में अपने पर्सनल कुक की मदद से बिरयानी बनाते समय, मुकेश ने दिलीप से कहा, "आपको एक्टिंग नहीं आती, आपको बिरयानी बनाना नहीं आता." 

Mukesh Chhabra misbehaving with Farah's cook Dilip
byu/Former_Mail776 inBollyBlindsNGossip

जब फराह ने दिलीप को कम लाइट में ना खड़े होने की सलाह दी, तो दिलीप मजाक में उनके सामने खड़े हो गए. मुकेश ने हाथ पकड़कर उन्हें किनारे कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा भड़क गया. क्लिप को Reddit पर “मुकेश छाबड़ा फराह के रसोइए दिलीप के साथ दुर्व्यवहार करते हुए” टाइटल के साथ शेयर किया गया था.

Advertisement

लोगों ने कमेंट्स में लिखा, “वीडियो देखते समय यह मेरे ध्यान में भी आया. मुकेश छाबड़ा ने दिलीप को जबरदस्ती खींचा, बिना यह जाने कि दिलीप यह मजाक में कर रहे हैं. यह बहुत ही असभ्य था. एपिसोड की शुरुआत में भी, उन्होंने दिलीप को यह कहकर अपमानित किया कि उनमें कोई एक्टिंग टैलेंट नहीं है और फिर फराह ने दिलीप का बचाव करते हुए कहा कि वह अच्छी एक्टिंग करते हैं और सैलरी बढ़ाने की डिमांड करते हैं. फराह के शो में मौजूद दूसरे सभी मेहमानों की तुलना में इस वीडियो के दौरान माहौल अलग था.”

Advertisement

एक ने कमेंट किया, “मुझे दिलीप के लिए बहुत बुरा लग रहा है! मुझे पता है कि फराह मजाकिया बनना चाहती हैं/ऐसा दिखाना चाहती हैं कि यह एक मजाक है, लेकिन मैं ईमानदारी से उन चीजों से अनकम्फर्टेबल महसूस करता हूं जो वह दिलीप से कहती हैं और उन्हें करने के लिए मजबूर करती हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें कितनी लिमिट रखनी है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के F-16 को Missile दाग कर मार गिराया | BREAKING NEWS