इस डायरेक्टर ने साढ़े चार करोड़ के बजट में किया था चमत्कार, 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने कमाए थे 40 करोड़

Paan Singh Tomar: आज से 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का विदेश में भी प्रीमियर हुआ था. भारत में यह फिल्म 2 मार्च 2012 को रिलीज हुई थी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paan Singh Tomar: 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने कमाए थे बजट से 10 गुना
नई दिल्ली:

साहेब बीवी और गैंगस्टर, शार्गिद, बुलैट राजा, राग देश और पान सिंह तोमर जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले इस डायरेक्टर का आज 3 जुलाई को 58वां बर्थडे है. यह डायरेक्टर फिल्में बनाने के साथ-साथ कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग भी कर चुका है. इसने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरहिट फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' में नेगेटिव रोल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस डायरेक्टर के बर्थडे पर बात करेंगे उस फिल्म की जिसे इसने महज साढ़े चार करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने लीड रोल किया था. यह फिल्म आज से 13 साल पहले रिलीज हुई थी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कौन है ये डायरेक्टर और इसकी फिल्म?

बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शानदार फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की, जिन्होंने साल 1992 में वह फिल्म इलेक्ट्रिक मून से बॉलीवुड डेब्यू किया था. साल 2003 में डायरेक्टर ने जिम्मी शेरगिल के साथ अपनी पहली फिल्म हासिल डायरेक्ट की थी, लेकिन यहां बात हो रही है साल 2012 में आई फिल्म पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar) की, जिसकी कहानी खुद तिग्मांशु ने लिखी थी. यह फिल्म पान सिंह तोमर की असल जिंदगी पर बेस्ड फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म में इरफान खान, माही गिल, विपिन शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में दिखे थे. अक्टूबर 2010 में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर भी हुआ था. भारत में यह फिल्म 2 मार्च 2012 को रिलीज हुई थी.  


बजट से कमाया 10 गुना

तिग्मांशु धूलिया ने महज 4.50 करोड़ रुपये के बजट में फिल्म पान सिंह तोमर को तैयार किया था. लोगों को इरफान खान की एक्टिंग और कहानी में इतना दम लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार होने लगी थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 40 करोड़ रुपये का है, जो तकरीबन फिल्म के बजट का 10 गुना है. इस फिल्म से तिग्मांशु को सबसे बड़ी पहचान मिली थी, जबकि इससे पहले वह हासिल, चरस, साहेब बीवी और गैंगस्टर, और शागिर्द जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे. पिछली बार तिग्मांशु ने फिल्म यारा (2020) डायरेक्ट की थी, जिसमें विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध और विजय वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखे थे.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi
Topics mentioned in this article