ओटीटी पर 3 दिसंबर को मचेगा कोहराम, Bob Biswas से लेकर Money Heist में खुलेंगे कई राज

OTT प्लेटफॉर्म अब हर हफ्ते अपने ऑडियंस के लिए नया और जोरदार मसाला लेकर आ रहे हैं. इस हफ्ते भी Netflix, Amazon Prime Video और जी5 (ZEE5) पर कुछ सीरीज के अगले पार्ट देखने को मिलेंगे तो वहीं कुछ नई फिल्में भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी यह वेब सीरीज और फिल्में
नई दिल्ली:

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अब हर हफ्ते अपने ऑडियंस के लिए नया और जोरदार मसाला लेकर आ रहे हैं. इसमें सनसनीखेज कहानियों से लेकर नए दौर का कंटेंट शामिल हैं. इस हफ्ते भी Netflix, Amazon Prime Video और ZEE5 पर कुछ सीरीज के अगले पार्ट देखने को मिलेंगे तो वहीं कुछ नई फिल्में भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस तरह 3 दिसंबर को OTT पर कंटेंट की बौछार होने वाली है, जिसमें Money Heist Season 5 तो है ही, इसके साथ ही दो शानदार फिल्में भी हैं, जिनमें एकदम नया कंटेंट देखने को मिलेगा. 

1. मनी हाइस्ट (Money Heist Season 5)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
इस स्पैनिश सीरीज की दुनिाभर में धूम रही है और नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की भारत में भी दीवानगी है. अब सबकी नजर इसके अंत पर है. 

2. इनसाइड एज 3 (Inside Edge 3)
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के पहले दो पार्ट आ चुके हैं. जिन्हें दर्शकों का जमकर प्यार मिला. अब सबको तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.

3. डीकपल्ड (Decoupled)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
नेटफ्लिक्स पर आर माधवन और सुरवीन चावला की यह फिल्म रिलीज हो रही है, जिसमें पति-पत्नी की कहानी देखने को मिलेगा. 

4. बॉब बिस्वास (Bob Biswas)
प्लेटफॉर्म: जी5
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
इस क्राइम थ्रिलर में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला