बॉलीवुड में एक से एक एक्टर खतरनाक विलेन के रोल में देखने को मिले हैं. इसमें एक नाम है बॉलीवुड के 'कातिया' डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) का जो अपनी आंखों के खौफ से ही हीरो के पसीने छुड़ा देते थे. सनी देओल स्टारर फिल्म घातक में उनके खूंखार विलेन के रोल ने दर्शकों के भी रोंगटे खड़े कर दिए थे. डैनी के साथ एक समस्या थी कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से बचते थे. इतना ही अमिताभ के साथ करने से बचने के लिए उन्होंने ऐसी कई फिल्में भी ठुकरा दी थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. हिंदी के साथ-साथ नेपाली, तेलुगू और तमिल सिनेमा में काम कर चुके डैनी ने हॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है.
एक्टर बनने गए तो ऑफर हुई गार्ड की नौकरी
बता दें, जब डैनी एक्टर बनने मुंबई गए थे तो एक डायरेक्टर ने उन्हें गार्ड की नौकरी ऑफर कर दी थी. बॉलीवुड में विलेन से मशहूर डैनी ने साल 1971 में फिल्म मेरे अपने से डेब्यू किया था और शुरुआती करियर में वह पॉजिटिव रोल में नजर आते थे. दो साल बाद ही फिल्म धुंध में उन्हें एक नेगेटिव रोल मिला था. इसी फिल्म के बाद डैनी के पास विलेन के रोल की झड़ी लग गई थी और देखते ही देखते वह इंडस्ट्री के विलेन बन गए. डैनी ने साल 2018 में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अमिताभ बच्चन संग काम करने से क्यों बचते हैं. डैनी का कहना था कि दोनों एक ही फिल्म में होंगे तो दर्शकों का उन पर ध्यान नहीं जाएगा.
शोले में ठुकरा दिया था ये रोल
डैनी ने आगे बताया था कि अमिताभ एक शानदार एक्टर हैं और उनकी वजह से ही उन्होंने मर्द और कुली जैसी कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. मनमोहन देसाई ने डैनी को फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन अमिताभ की वजह से उन्होंने फिल्में नहीं की. जानकर हैरानी होगी कि रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले में अमजद खान से पहले डैनी को गब्बर का रोल ऑफर हुआ था. फिल्म शोले हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है. शोले में गब्बर का रोल मिलने के दौरान डैनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे और इस फिल्म की वजह से ही डैनी ने शोले जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया. इसके बाद से डैनी का करियर गिरता रहा, लेकिन 90 के दशक में डैनी की डिमांड बढ़ने लगी थी.
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से बचता था ये खूंखार विलेन, बिग बी की वजह से ठुकरा दिया था शोले में गब्बर का रोल
इस खूंखार विलेन के साथ एक समस्या थी कि यह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से कतराता था. इतना ही अमिताभ के साथ करने से बचने के लिए उन्होंने ऐसी कई फिल्में भी ठुकरा दी थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अमिताभ के साथ काम नहीं करना चाहता था बॉलीवुड का ये मशहूर विलेन
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
India Pakistan News: पाक में परमाणु बम वाली कमिटी की बैठक, अमेरिका ने सीधे Asim Munir को किया फोन
Topics mentioned in this article