सचिन के साथ दिख रहा यह तेज-तर्रार क्रिकेटर 9 फिल्मों में आ चुका है, बुरी आदतों से खत्म हुआ करियर, पत्नी ने 19 साल बाद दिया तलाक,अब जी रहा है ऐसी जिंदगी  

सफल होना जितना मुश्किल है, सफलता को बनाए रखना उससे कही ज्यादा मुश्किल है. ऐसे कई लोग हैं जो बुलंदियों के शिखर पर पहुंच कर गुमनामी अंधेरे में खो जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शानदार क्रिकेटर थे. फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलिल ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए खेला
नई दिल्ली:

सफल होना जितना मुश्किल है, सफलता को बनाए रखना उससे कही ज्यादा मुश्किल है. ऐसे कई लोग हैं जो बुलंदियों के शिखर पर पहुंच कर गुमनामी अंधेरे में खो जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शानदार क्रिकेटर थे. फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया. लेकिन जल्द ही उनका करियर खत्म हो गया. हम बात कर रहे हैं सलिल अंकोला की. उन्होंने क्रिकेट से एक्टिंग में कदम रखा और टेलीविजन और फिल्मों दोनों में सफलता पाई, लेकिन इस दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. क्रिकेट से संन्यास लेने और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उनके करियर ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया. उनकी 19 साल की शादी टूट गई.  

 क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला महाराष्ट्र के लिए खेलते थे और एक तेज गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था.  जल्द ही वे भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. उन्होंने 1996 के क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेला. हालांकि, एक चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया. 28 साल की उम्र में ही उन्हें संन्यास लेना पड़ा.क्रिकेट छोड़ने के बाद सलिल अंकोला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.  उन्हें फिल्मों और टेलीविजन दोनों में पहचान मिली. स्क्रीन पर उनकी सफलता के बावजूद, उनका निजी जीवन संघर्षों से भरा था.

सलिल ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए खेला और अपने पहले सीज़न में 27 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. इससे उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच में भारत के लिए पदार्पण किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी थे. अंकोला ने 20 वन-डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए, और एक टेस्ट मैच में भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. वे 1996 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन 1997 में टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने  संन्यास ले लिया.

Advertisement

 सलिल का अभिनय करियर 2000 में संजय दत्त स्टारर फिल्म कुरुक्षेत्र में सहायक भूमिका के साथ शुरू हुआ. इसके बाद वे पिता और चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में दिखाई दिए, जहां उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई. वह Ssshh… कोई है और कोरा कागज़ जैसे टीवी शोज में भी दिखे. हालांकि, 2008 तक उनका करियर खत्म होने के कगार पर आ गया. उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और शराब की लत लग गई.  अंततः 2011 में हुई उनकी 19 साल पुरानी शादी टूट गई.

बाद में सलिल अंकोला ने  धीरे-धीरे अपने जीवन में सुधार किया और 2013 में शो सावित्री के साथ टेलीविज़न पर वापसी की. 2015 के बाद कर्मफल दाता शनि जैसे शो में वह दिखे. सलिल अब अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.  वर्षों की उथल-पुथल के बाद अब उनकी जिंदगी में शांति है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar