यह क्यूट सी बच्ची है एक मशहूर एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स, पहचान गए तो कहलाएंगे जीनियस

बड़ी बड़ी आखों वाली यह छोटी सी बच्ची बड़ी होकर फिल्मों में धमाल कर चुकी है. एक समय में यह युवा दिलों की धड़कन रह चुकी है और  बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कौन है यह प्यारी सी बच्ची ?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्यूट सी बच्ची की फोटो वायरल वायरल हो रही है. लोग इसे बच्ची को पहचानने की कोशिश में लगे हैं. बड़ी बड़ी आखों वाली यह छोटी सी बच्ची बड़ी होकर फिल्मों में धमाल कर चुकी है. एक समय में यह युवा दिलों की धड़कन रह चुकी है और  बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है. हालांकि बाद में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता देते हैं, यह बच्ची कोई और नहीं ‘आशिक बनाया आपने' गर्ल तनुश्री दत्ता हैं.  यह फोटो तनुश्री  दत्ता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. 

पहचानें कौन है यह क्यूट बच्ची | Find Out Who is This Cute Girl

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को बॉलीवुड में आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'रामा : द सेवियर' में नजर आई थीं. तनुश्री ने 'चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स', 'ढोल' और 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 2004 में 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था. इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन यहां तनुश्री के हाथ बड़ी कामयाबी नहीं लग सकी. तनुश्री की बहन इशिता दत्ता भी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में काफी बदले हुए अंदाज में वापसी की. उनका वेट काफी बढ़ गया था. हालांकि अब उन्होंने बैलेंस्ड डायट और एक्ससाइज के जरिए अपना वेट कम कर लिया है और काफी ग्लैमरस दिखती हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center