उंगली दिखा मुंह बनाकर रोती दिख रही ये बच्ची आज है पूरे देश की धड़कन, नहीं बता पाए नाम तो नोच मत लेना बाल

फोटो में आप देख सकते हैं कि एक क्यूट सी बच्ची अपनी उंगली दिखाते हुए रो रही है. मुंह बनाकर रोती दिख रही यह बच्ची आज के टाइम में बहुत बड़ी स्टार है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन है यह बच्ची?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है. बॉलीवुड लवर्स आए दिन किसी ने किसी सितारे के बचपन की फोटो शेयर कर देते हैं, जिन्हें पहचानने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसी ही एक फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक मासूम बच्ची जोरों से रोते हुए दिख रही है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक क्यूट सी बच्ची अपनी उंगली दिखाते हुए रो रही है. मुंह बनाकर रोती दिख रही यह बच्ची आज के टाइम में बहुत बड़ी स्टार है. 

जी हां, फोटो में दिख रही यह बच्ची आज के टाइम में देश की धड़कन बन गई हैं. इन्होंने बिग बॉस 13 में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. क्या हुआ पहचान पाए आप इन्हें? अगर नहीं तो बता दें, यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि आज की डेट में हम सबकी प्यारी शहनाज गिल हैं. Shehnaaz Gill की ये बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. जहां कुछ लोग तस्वीर देखते ही शहनाज को पहचान जा रहे हैं, वहीं कुछ लाख जतन करने पर भी सना को पहचान नहीं पा रहे.

गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में भाग लेकर Shehnaaz Gill को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पसंद की गई थी और फैन्स ने इन्हें 'सिडनाज' नाम दे दिया था. बिग बॉस के बाद शहनाज को कुछ म्यूजिक एलबम्स में भी देखा गया. इतना ही नहीं, वे पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' में भी नजर आईं. Shehnaaz Gill की लोकप्रियता अब इतनी ज्यादा है कि आज के टाइम में उनके पास काम की भरमार है.

Advertisement

ये भी देखें: कपल लुक: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं रकुल प्रीत

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India