फोटो में दिख रहा यह मासूम बच्चा है बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार, इनके पीछे दीवानी थीं लाखों लड़कियां, क्या आपने पहचाना ?

ये बच्चा आगे जाकर पहले थियेटर और फिर फिल्मों में आया और बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बना. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. उस दौर में इस सुपरस्टार के पीछे लाखों लड़कियां दीवानी थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फोटो में दिख रहा यह मासूम बच्चा है बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार, इनके पीछे दीवानी थीं लाखों लड़कियां, क्या आपने पहचाना ?
बचपन में माता-पिता से अलग हो गए थे ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज कलाकार हुए जिन्हें उनके चाहने वाले कभी नहीं भूल पाएंगे. भले ही वो सितारा आज इस दुनिया में न हो लेकिन उनका काम और नाम दोनों ही अमर हो चुके हैं. आज हम ऐसे ही एक सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, जिनकी मां ने बचपन में ही उन्हें चाचा-चाची को गोद दे दिया था. ये बच्चा आगे जाकर पहले थियेटर और फिर फिल्मों में आया और बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बना. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. उस दौर में इस सुपरस्टार के पीछे लाखों लड़कियां दीवानी थी. जी हां, तस्वीर में दिख रहा ये मासूम बच्चा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना हैं.

राजेश खन्ना के कुल 6 भाई-बहनों थे, जिनमें राजेश सबसे छोटे थे. राजेश खन्ना के पिता का नाम नंदलाल खन्ना और माता का नाम चंद्रानी देवी था. राजेश खन्ना के चाचा चुन्नीलाल को कोई औलाद नहीं थी इसलिए उन्होंने राजेश को गोद ले लिया. चुन्नीलाल और उनकी पत्नी लीलावती खन्ना ने राजेश खन्ना की परवरिश बहुत ही अच्छे से की थी.

Advertisement

राजेश खन्ना को शूटिंग पर अक्सर लेट पहुंचते थे. पहली ही फिल्म की शूटिंग पर वह लेट पहुंचे थे. शूटिंग 8 बजे से शुरू थी और ‘काका' 11 बजे पहुंचे. हालांकि राजेश खन्ना एक बेहद सफल एक्टर रहे, उनके नाम लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी हैं. 60-70 के दशक में उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं था. इस तस्वीर में राजेश को दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ नजर आ रहे हैं. राजेश खन्ना के अधिकतर फिल्मों में आरडी बर्मन ने संगीत दिया था.

Advertisement

Advertisement

 राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच करीब तीन साल तक अफेयर चला. इसके बाद 1973 में दोनों ने शादी की. बताया जाता है कि शादी के वक्त राजेश खन्ना उम्र में डिंपल से लगभग दोगुने बड़े थे.

Advertisement

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं, ट्विंकल और रिंकी हैं. ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी पिता को याद करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से शादी की है.

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: दोस्ती, Gang Rape और फिर Blackmail... भोपाल रेप मामले में 4 गिरफ्तार | NDTV India