फ्लॉवर नहीं फायर है यह बच्चा, 'पुष्पा' से बिगाड़ दिया है बॉक्स ऑफिस का गणित- पहचाना क्या

यह क्यूट बच्चा आज हर सिने प्रेमी का हरदिलअजीज बन चुका है. इसकी फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर तूफान ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इन तस्वीरों में यह बच्चा है पुष्पा का पुष्पराज
नई दिल्ली:

पुष्पा फिल्म की रिलीज के बाद से एक सितारा पूरे देश में छाया है. फिल्म ने सभी भाषाओं में जोरदार कमाई की और कलेक्शन के रिकॉर्ड भी बनाए. अब इस सितारे की फिल्मों को हिंदी में रिलीज करने की कवायद चल रही है. शायद आप समझ ही गए होंगे यह सितार और कोई नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन ही हैं. अल्लू अर्जुन को बनी और स्टाइलिश स्टार के नाम से भी जाना जाता है. उनकी कुछ बच्पन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और इन फोटो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. 

39 वर्षीय अल्लू अर्जुन तेलुगू फिल्मों के हीरो हैं और वह साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स की फेहरिस्त में आते हैं. बात चाहे डांस की हो या एक्शन की, फिर उन्हें रोमांस करना हो या फिर कॉमेडी, एक्टिंग के हर हुनर में वह बेजोड़ हैं. अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में 'गंगोत्री' फिल्म से की थी. उनको पॉपुलैरिटी मिली 2004 की आर्या से. इसके डायरेक्टर सुकुमार थे. अल्लू की पुष्पा को भी सुकुमार ने ही डायरेक्ट किया है. 

अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर भी काफी धमाकेदार रहा है. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'आर्या 2 (2009)', 'वेदम (2010)', 'जुलाई (2012)', 'रेस गुर्रम (2014)', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति (2015)', 'सरैनोडु (2016)', 'अला वैंकंठपुरुमुलू (2020)' और 'पुष्पा: द राइज (2021)' के नाम प्रमुखता से आते हैं.

अल्लू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. खास यह कि 6 फरवरी को अल्लू की फिल्म 'अला वैंकंठपुरुमुलू (2020)' हिंदी में ढिंचैक चैनल पर रिलीज होने जा रही है. 

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025 में किस पार्टी को कितना समर्थन? NDTV Poll Of Polls| Syed Suhail |Bihar Election