'जैसी करनी वैसी भरनी' में गोविंदा का बचपन बना था ये बच्चा, बड़े होकर शाहरुख को कर दिया था 'शटअप'...पहचाना क्या?

Jaisi Karni Waisi Bharnii: 1989 में आई गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी में इस बच्चे ने उनके बचपन का किरदार निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Jaisi Karni Waisi Bharnii: फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज है बड़ा एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं, जो बहुत कम उम्र में ही कैमरे के आगे एक्टिव हो जाते हैं. बचपन से उनका फिल्मी करियर शुरू हो जाता है. हालांकि ऐसे बहुत कम आर्टिस्ट होते हैं, जो छुटपन में अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से लोगों को इंप्रेस करते हैं और बड़े होकर जब पर्दे पर आते हैं तो अपनी अदाओं से एक्टिंग से और लुक्स से दर्शकों को दीवाना बना देते हैं. तस्वीर में नजर आ रहा ये क्यूट सा बच्चा भी ऐसे ही कलाकारों में शुमार है, जिसने बचपन में अपने प्यारे से चेहरे से दर्शकों का दिल जीता और बड़े होकर हैंडसम लुक्स से फीमेल फैन्स को दीवाना बनाया. इस बीच किंग खान के साथ एक कंट्रोवर्सी से भी नाम जुड़ा, जिस पर बाद में सफाई देने तक की नौबत आ गई.

निभाया गोविंदा के बचपन का किरदार

ये नन्हा सा कलाकार हैं नील नितिन मुकेश, जो रिश्ते में सदाबहार सिंगर मुकेश के पोते लगते हैं. नील नितिन मुकेश भी फिल्मी पर्दे पर बहुत कम उम्र से ही एक्टिव हो गए थे. उन्होंने साल 1989 में आई गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी में उनके बचपन का किरदार अदा किया था. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो इस फिल्म में छोटे गोविंदा का स्टेज पर गाना गाते हुए सीन भी याद होगा. इस सीन में गोविंदा के बचपन के रूप में दिख रहा कलाकार कोई और नहीं नील नितिन मुकेश ही हैं.

शाहरुख खान से हुआ था विवाद

नील नितिन मुकेश बड़े होकर फिल्मी पर्दे पर आए तभी अपने लुक्स से लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल किया और कुछ में निगेटिव शेड में भी दिखे. अपने काम के अलावा उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान से विवाद को लेकर भी सुर्खियां बटोरी, जिसमें उन्होंने मंच पर मौजूद किंग खान को शट अप कह दिया था. इसके बाद उनसे कई सवाल हुए. अपनी सफाई में उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि वो स्टेज से उनके नाम को लेकर मंच से मजाक करेंगे और वो अपने हिसाब से जवाब दे सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि शाहरुख खान जैसा इंसान किसी का मजाक नहीं उड़ा सकता.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?