बड़े भाई के साथ दिख रहे बच्चे का करियर तो नहीं फिल्मी थी लव स्टोरी, निकाह के लिए आधी रात मौलवी को किया था किडनैप

सलमान खान के भाई और एक्‍टर डायरेक्‍टर सोहेल खान आज यानी 20 दिसंबर को अपना 53वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. यहां हम बता रहे हैं उनके लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसे फैक्ट्स, जिसे फैन्‍स जाना पसंद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाई के साथ दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या

हैलो ब्रदर फेम एक्‍टर सोहेल खान (Sohail Khan) भले ही बिग स्‍क्रीन पर अधिक नजर नहीं आए, लेकिन उनके डायरेक्शन में बनी कई फिल्‍में सुपर हिट रहीं और फैन्‍स ने काफी पसंद किया. सलमान खान (Salman khan) के भाई सोहेल खान आज यानी 20 दिसंबर को अपना 53वां बर्थडे (Birthday) मना रहे हैं. बता दें कि उनका जन्म साल 1969 में मुंबई में हुआ था. वह मशहूर लेखक सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं.

इस तरह हुई करियर की शुरुआत

उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में औजार फिल्‍म के साथ हुई, जिसमें मुख्‍य किरदार के रूप में सलमान खान काम कर रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने प्‍यार किया तो डरना क्‍या, हेलो ब्रदर जैसी फिल्‍मों में डायरेक्‍शन के क्षेत्र में काम किया, जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपर हिट रहीं. इसके बाद उन्‍होंने एक्टर के रूप में भी कुछ फिल्‍मों में काम किया, लेकिन खास सफल नहीं रहे.    

भाई के साथ फिल्‍मों में आए नजर

सोहेल खान डायरेक्‍शन के साथ साथ अपने भाई सलमान खान के साथ कई फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं. ये फिल्‍में हैं मैने प्‍यार क्‍यों किया, सलाम ए इश्‍क, गॉड तुस्‍सी ग्रेट हो, ट्यूबलाइट और वीर. हालांकि वे फिल्‍मों में एक्टिंग से ज्‍यादा डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं.

भाग कर की थी सीमा से शादी

सोहेल खान अपने लव लाइफ के लिए भी काफी जाने जाते हैं. बता दें कि उनकी पत्‍नी का नाम सीमा सजदेह है और उन दोनों ने घर वालों से छुपकर साल 1998 में भागकर शादी की थी. यही नहीं, निकाह करने के लिए आधी रात के वक्‍त उन्‍होंने मौलवी को किडनैप कर लिया था. आज दोनों के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं. हालांकि 24 साल के शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे से डिवोर्स ले लिया.

Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट