कॉमेडी कहने को एक शब्द है, लेकिन इस काम को अंजाम देना बेहद मुश्किल है. बातें बनाने को तो बहुत बनाई जा सकती हैं, लेकिन मुरझाए चेहरों मु्स्कराहट लाना कोई आसान काम नहीं है. कॉमेडी की दुनिया का एक ऐसा ही शख्स है जिसने अपने जीवन में खूब संघर्ष देखा, एक से एक बड़ी मुसीबत ने उसको तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने जिंदगी के इन संघर्षों का मजबूती से मुकाबला किया और आज टीवी से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में सुपरस्टार है. ये नाम है कपिल शर्मा. कभी 500 रुपये की मामूली तनख्वाह पर काम करने वाले कपिल शर्मा आज एक एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये लेते हैं. नेटफ्लिक्स का द ग्रेट इंडियन कपिल शो 192 देशों में स्ट्रीम होता है, इस तरह उनकी कॉमेडी की बादशाहत दुनियाभर में गूंज रही है.
कपिल शर्मा का बचपन अमृतसर में गरीबी और संघर्षों के बीच बीता. उनके पिता पुलिस विभाग में थे, लेकिन कैंसर ने उन्हें परिवार से छीन लिया. पिता के निधन के बाद कपिल ने कम उम्र में ही जिम्मेदारियां संभालीं. उन्होंने टेलीफोन बूथ और कपड़े की मिल में काम किया, जहां उन्हें 500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे. लेकिन कपिल ने हार नहीं मानी, उनके अंदर छिपा कॉमेडी का हुनर उनकी किस्मत का टर्निंग पॉइंट बना.
कपिल ने छोटे-छोटे कॉमेडी शो में हिस्सा लिया और अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता. 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया. इसके बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और ‘द कपिल शर्मा शो' ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उनकी हाजिरजवाबी और हास्य का अंदाज दर्शकों को खूब भाया.
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ और पसंद किया गया. इस शो को 192 देशों में देखा गया. उनके शो में बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोग तक मेहमान बनते हैं, और कपिल अपने अनोखे अंदाज में सभी को हंसाने में कामयाब रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
कपिल शर्मा ने 2015 में 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद कपिल शर्मा फिरंगी, ज्विगैटो और क्रू जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी अगली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' है. इस तरह कपिल शर्मा ने दिखाया है कि मेहनत के दम पर कुछ भी किया जा सकता है.