पांच साल की उम्र में इस बच्चे ने जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड, म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म से हुए फेमस, पत्नी के साथ बनाया टीवी का हिट शो

ये बच्चा वो एक्टर है जो करीब 65 फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आया. अपनी एक्टिंग से इस बच्चे बड़ों बड़ों को इंप्रेस किया और बड़े अवॉर्ड भी जीते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पांच साल की उम्र में इस क्यूट किड ने जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली:

प्यारे से बच्चों की ये खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. जिसे शेयर किया है एक नामी एक्टर ने. वैसे तो एक्टर को ये पूरा यकीन है कि वो भले ही साठ पार कर चुके हैं लेकिन बच्चों की भीड़ में भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल नहीं है. क्या आप इस फोटो को देखकर बता सकते हैं कि क्यूट सा ये किड कौन है. आपको बता दें कि ये बच्चा वो एक्टर है जो करीब 65 फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आया. अपनी एक्टिंग से इस बच्चे बड़ों बड़ों को इंप्रेस किया और बड़े अवॉर्ड भी जीते. ये एक्टर इतना मल्टी टैलेंटेड है कि एक्टर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर होने के साथ साथ सिंगिंग की दुनिया में भी पहचान बना चुका है.

कम उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड

इतने बच्चों के बीच जो बच्चा सबसे आगे खड़ा दिख रहा है और जिसकी मुस्कान देखकर आप भी खुश हो जाएं वो बच्चा है सचिन पिलगांवकर. जो हिंदी से लेकर मराठी सिनेमा तक का जानामाना नाम है. सचिन पिलगांवकर ने करीब चार साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने 1962 में आई एक मराठी फिल्म में काम किया. इस मराठी फिल्म का नाम था हा माझा मार्ग एकला. फिल्म में नन्हें से सचिन की अदायगी इस कदर लाजवाब थी कि वो नेशनल अवॉर्ड के लिए चुन लिए गए. उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन के हाथों ये अवॉर्ड मिला.

Advertisement

बनाया टीवी का हिट शो

यूं तो सचिन पिलगांवकर ने बहुत सी फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर हीरो उन्हें अपनी एक्टिंग का करिश्मा दिखाने का मौका मिला फिल्म नदिया के पार से. इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर को रोमांटिक और इमोशनल दोनों तरह की एक्टिंग दिखाने का मौका मिला. कुछ साल बाद सचिन पिलगांवकर की शादी प्रिया पिलगांवकर से हुई. जिन्हें साथ लेकर सचिन पिलगांवकर ने तू तू मैं मैं नाम का शो बनाया. सास बहू की प्यारी नोकझोंक पर बेस्ड ये टीवी शो उस दौर में खूब पसंद किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Tral में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी होने की आशंका
Topics mentioned in this article