इस बच्चे की 11 साल की थी उम्र, मां से तलाक लेकर पिता ने की दूसरी शादी, बोले-  यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था...

अर्जुन कपूर 11 साल के थे जब बोनी कपूर ने उनकी मां को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फोटो में दिख रहा बच्चा आज बना चुका है बॉलीवुड में नाम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्जुन कपूर का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर हुआ था.
  • अर्जुन की मां मोना कपूर से पिता ने 1996 में श्रीदेवी से शादी की, जिससे उनका जीवन प्रभावित हुआ.
  • श्रीदेवी के अचानक निधन ने अर्जुन और उनकी सौतेली बहनों के रिश्ते को मजबूत किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका परिवार और उनके रिश्ते भी थोड़े जटिल रहे हैं. अर्जुन का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत मोना कपूर के घर हुआ था. उनकी जिंदगी में उस वक्त भूचाल आया, जब उनके पिता बोनी कपूर ने उनकी मां से तलाक लेकर 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली, जो उस दौर की बड़ी मशहूर एक्ट्रेस थीं. उस वक्त अर्जुन की उम्र महज 11 साल की थी. उनका श्रीदेवी के साथ रिश्ता हमेशा से उलझा हुआ रहा. उन्होंने कभी भी श्रीदेवी को मां के तौर पर नहीं अपनाया. 

पिता की दूसरी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा, ''जब हम बच्चे थे, तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन आप क्या कर सकते हैं? आप कब तक शिकायत करेंगे? आपको, जो है उसे स्वीकार करना होगा, इसे अपने ऊपर लेना होगा और आगे बढ़ना होगा." लेकिन वक्त के साथ परिस्थितियां बदलने लगीं और अर्जुन इन सबसे बाहर आने लगे. इस बीच 2018 में श्रीदेवी का अकस्मात निधन हुआ, जिसने पूरे कपूर परिवार को गहरा झटका दिया.

इस घटना ने अर्जुन कपूर और उनकी सौतेली बहनों, जान्हवी और खुशी कपूर के बीच के रिश्ते को मजबूती से जोड़ दिया. पहले जहां वह एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, वहीं अब वे एक-दूसरे के सबसे करीबी साथी बन गए. अक्सर अर्जुन को अपनी बहनों के साथ खास पलों को साझा करते हुए देखा गया है. दोनों बहनें आज अर्जुन के जीवन का अहम हिस्सा बन गई हैं.

अर्जुन कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैमरे के पीछे की, जब उन्होंने 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' में निखिल आडवाणी के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने 'सलाम-ए-इश्क', 'नो एंट्री', और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट काम किया. इसके बाद उन्हें यशराज फिल्म्स ने बतौर हीरो साइन किया. उनकी पहली फिल्म साल 2012 में आई 'इश्कजादे' थी, जिसमें उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ काम किया. यह फिल्म सुपरहिट रही और अर्जुन को खूब सराहना मिली.

अर्जुन ने 'गुंडे' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर किया. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की. साल 2014 में '2 स्टेट्स' में आलिया भट्ट के साथ नजर आए. आलिया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, और यह फिल्म भी हिट रही. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह 'तेवर', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'नमस्ते इंग्लैंड', 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' और 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए.

दर्शकों ने उनके अभिनय की 'की एंड का', 'मुबारकां' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में सराहना की. 'सिंघम अगेन' में उन्होंने निगेटिव रोल के जरिए दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी. हाल ही में अर्जुन कपूर 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आए। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आईं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri