अमिताभ बच्चन के साइड में खड़ा यह बच्चा है सुपरस्टार, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, आज रखता है 230 करोड़ का नेटवर्थ

अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कन्नड़ सुपरस्टार की एक ऐसी तस्वीर जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
This child standing next to Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन के साइड में खड़ा यह बच्चा है कन्नड़ का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

साल 1982 में आई फिल्म सत्ते पे सत्ता तो आपको याद होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद साउथ के सुपरस्टार बनें. आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर जिसमें वह और उनके भाई अमिताभ बच्चन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर को देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह कौन हैं? तो चलिए इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि ये साउथ सुपरस्टार कौन हैं?

अमिताभ बच्चन के साथ पोज देता है ये साउथ स्टार कौन


इंस्टाग्राम पेज पर 1982 में आई फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की गई है. इसमें अमिताभ बच्चन काफी यंग नजर आ रहे हैं और उनके आजू-बाजू दो बच्चे दिख रहे हैं. क्या आप इन्हें देखकर पहचान पाए हैं कि यह कौन है? एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इनमें से एक बच्चा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं और बॉलीवुड के साथ-साथ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हैं. दरअसल, अमिताभ बच्चन के बाजू में खड़ा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर डॉ राजकुमार के बेटे शिवराज कुमार हैं, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ते हुए कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उनके भाई भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं, जो साउथ इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं.

Advertisement

कौन है शिवराज कुमार

शिवराज कुमार एक साउथ एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और टेलीविजन एंकर हैं. उन्हें कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन योगदान के लिए जाना जाता हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने आनंद, रथ सप्तमी, ओम, हृदय हृदय, जोगी, थमासु और भजरंगी जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं. अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नेटवर्थ 230 करोड़ का है. जबकि 2023 में रजनीकांत की जेलर में उनका कैमियो देखने को मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'वो 16 लाख, हम 6 लाख...' Indian Army से कांपा ये पूर्व Pakistani Officer