साल 1982 में आई फिल्म सत्ते पे सत्ता तो आपको याद होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद साउथ के सुपरस्टार बनें. आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर जिसमें वह और उनके भाई अमिताभ बच्चन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर को देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह कौन हैं? तो चलिए इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि ये साउथ सुपरस्टार कौन हैं?
अमिताभ बच्चन के साथ पोज देता है ये साउथ स्टार कौन
इंस्टाग्राम पेज पर 1982 में आई फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की गई है. इसमें अमिताभ बच्चन काफी यंग नजर आ रहे हैं और उनके आजू-बाजू दो बच्चे दिख रहे हैं. क्या आप इन्हें देखकर पहचान पाए हैं कि यह कौन है? एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इनमें से एक बच्चा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं और बॉलीवुड के साथ-साथ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हैं. दरअसल, अमिताभ बच्चन के बाजू में खड़ा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर डॉ राजकुमार के बेटे शिवराज कुमार हैं, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ते हुए कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उनके भाई भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं, जो साउथ इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं.
कौन है शिवराज कुमार
शिवराज कुमार एक साउथ एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और टेलीविजन एंकर हैं. उन्हें कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन योगदान के लिए जाना जाता हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने आनंद, रथ सप्तमी, ओम, हृदय हृदय, जोगी, थमासु और भजरंगी जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं. अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नेटवर्थ 230 करोड़ का है. जबकि 2023 में रजनीकांत की जेलर में उनका कैमियो देखने को मिला था.