दादी के साथ बैठा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन हीरो, ढाई किलो का हाथ देख कांप जाते हैं फिल्मों के विलेन

आज हम एक ऐसे बॉलीवुड स्टार की बात कर रहे हैं जो भले ही बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाना जाते हैं, लेकिन वह अब भी बेहद शर्मीले और शांत स्वभाव के हैं. क्या आपने पहचाना कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं? 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यह बच्चा है बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन हीरो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी बचपन की तस्वीर देखने पर उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी है जिनके चेहरे पर मासूमियत अब भी बरकरार है. वह भले ही कितने भी बड़े हो जाए उनके चेहरे पर बचपन वाली झलक बरकरार है. आज हम एक ऐसे ही बॉलीवुड स्टार की बात कर रहे हैं जो भले ही बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाना जाते हैं, लेकिन वह अब भी बेहद शर्मीले और शांत स्वभाव के हैं. क्या आपने पहचाना कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं? यहां ढ़ाई किलो के हाथ वाले सनी पाजी या सनी देओल की बात हो रही है.

तस्वीर में सनी देओल अपनी दादी यानी हीमैन धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. हाफ स्लीव की टी शर्ट और शॉर्ट्स पहन दादी के बगल में बैठे सनी काफी शांत दिख रहे हैं. दरअसल सनी देओल बचपन से ही काफी शांत और शर्मीले रहे हैं. उनके एक्शन हीरो वाले अवतार को देख भले ही इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो लेकर खुद धर्मेंद्र भी ये बात कहते रहे हैं कि सनी शुरू से ही शर्मीले स्वभाव के हैं.

अब सनी के बचपन की इस तस्वीर पर नजर डालिए. पापा धर्मेंद्र का तौलिया लपेटे सनी कितने इनोसेंट दिख रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने खुद लिखा था कि वह बिना तौलिए के लिए नन्हे सनी की फोटो लेना चाहते थे, लेकिन सनी इतने शर्मीले थे कि उन्होंने तौलिया लपेट लिया.

आज सनी देओल का लुक काफी बदल गया है. एक्शन हीरो के रूप में अपनी बड़ी पहचान बना चुके सनी के फिल्मों के कई ऐसे डायलॉग हैं जो हमेशा दर्शकों को जुबानी याद रहते हैं. सनी आज एक सफल राजनेता भी हैं. इस तस्वीर में सनी अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सनी के बेटे करण देओल भी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं. सनी की तरह ही वह भी काफी मासूम नजर आते हैं और उनमें पिता की झलक साफ देखी जा सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Heavy Rain: पानी-पानी मुंबई..IMD ने जारी किया Red Alert |Monsoon 2025 | Weather | Maharashtra