पापा की गोद में बैठा यह बच्चा अब बॉलीवुड पर करता है राज, ऐश्वर्या, करीना, कटरीना, का रह चुका है हीरो, सुपरस्टार के बचपन की फोटो को आपने पहचाना ?

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो बॉलीवुड के दबंग एक्टर की है, जिसके वह अपने माता-पिता औऱ भाई के साथ नजर आ रहे हैं. पापा की गोद में बैठे इस बच्चे का अब बॉलीवुड पर राज चलता है. इसकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं दुनिया भर में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुपरस्टार के बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो बॉलीवुड के दबंग एक्टर की है, जिसके वह अपने माता-पिता औऱ भाई के साथ नजर आ रहे हैं. पापा की गोद में बैठे इस बच्चे का अब बॉलीवुड पर राज चलता है. इसकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं दुनिया भर में है. यह लड़का बड़ा होकर बेहद क्यूट और हैंडसम दिखता है. यह बच्चा बड़ा होकर फैंस का भाईजान कहलाता है. इसने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. इसने सभी बड़ी हीरोइनों के साथ बतौर हीरो फिल्मों में काम किया है. इसके अफेयर के किस्से भी खूब फैंस पढ़ना सुनना पसंद करते हैं. 

शायद अब आपने अपने फेवरेट एक्टर को पहचान लिया होगा. नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह लड़का कोई और नहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार और फैंस के भाईजान सलमान खान के बचपन की फोटो है.  इस फोटो में उनके पिता सलीम खान और मां सलमा हैं. सलमान खान लेखक सलीम खान के बेटे हैं. सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान है. सलमान खान ने सन 1988 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी बीवी हो तो ऐसी. 

सलमान ख़ान ने अपने भाईयों सोहेल के साथ बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल से पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में अपने छोटे भाई सोहेल खान के साथ कुछ साल पढ़ाई की. फिल्मों में उन्होंने अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम बनाया. सलमान खान ने महज 14 साल की उम्र में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरु किया. उनकी पहली कमाई ताज होटल में एक परफॉर्मेंस के दौरान हुई थी, जहां उन्होंने 75 रुपये कमाए थे. उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी (1988), थी, जिसमें  वह सपोर्टिव रोल में दिखे थे. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही. इस फिल्म से सलमान को ज्यादा पहचान नहीं मिली. आज सलमान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस लेते  हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा वह अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग भी कर रहे हैं. साथ ही वह नो एंट्री और किक 2 मे भी काम करेंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hajj 2025 Visa New Rules: Saudi Arabia ने हज में लगाया बच्चों पर बैन, India सहित 14 देशों को झटका!