फोटो में दिख यह बच्चा है बड़ा एक्टर, पापा- मम्मी भी रह चुके हैं सुपरस्टार्स तो वाइफ है मिस वर्ल्ड और टॉप एक्ट्रेस, आपने पहचाना ?

फोटो में दिख रहा यह बच्चा काफी स्पेशल है. यह बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स का बेटा है. इसने कई फिल्मों में काम किया है, कई फिल्में हिट हुई तो कई फ्लॉप, लेकिन हर फिल्म  में इसके काम को नोटिस किया गया. यह और इसका परिवार आए दिन चर्चा में रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फोटो में दिख यह बच्चा है बड़ा एक्टर
नई दिल्ली:

Celeb Photo Challenge: फोटो में दिख रहा यह बच्चा काफी स्पेशल है. यह बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स का बेटा है. इसने कई फिल्मों में काम किया है, कई फिल्में हिट हुई तो कई फ्लॉप, लेकिन हर फिल्म  में इसके काम को नोटिस किया गया. यह और इसका परिवार आए दिन चर्चा में रहता है. यह एक बेटी का पिता है और वह भी आए दिन सुर्खियों में रहती है. इसकी वाइफ मिस वर्ल्ड रह चुकी है और अपनी खूबसूरती और खूबसूरत आंखों का जादू फैंस पर खूब चला चुकी है. शायद अब तक आपने इस फोटो को पहचान लिया हो. अब तक नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह बॉलीवुड के शहंशाह का बेटा है. 

जीहां यह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अपने समय की टॉप एक्ट्रेस जया बच्चन का बेटा है. यह फोटो उनके पिता अमिताभ बच्चन ने शेयर की है. काफी पहले उन्होंने बेटे अभिषेक की यह फोटो शेयर कर के उनके स्ट्रगल के  बारे में लिखा था. अमिताभ ने लिखा, अभिषेक खुद को और अपने करीबी लोगों को "साइलेंट" सरप्राइज देता है. 

Advertisement

अभिषेक के करियर के बारे में आगे बताते हुए लिखा, उन्हें एक फिल्म स्टार के बेटे के रूप में विरासत में मिली विरासत को बरकरार रखते हुए आलोचना का सामना करना पड़ा है. अभिषेक बच्चन हाल ही में दसवीं में नजर आए थे. 2000 में जेपी दत्ता की रिफ्यूजी के से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. अभिषेक को बार-बार अपने पिता के साथ तुलना का शिकार होना पड़ा. हालांकि वह खुद में एक अच्छे एक्टर हैं. उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनकी बेटी आऱाध्या भी लोकप्रिय स्टारकिड हैं. 
 

Advertisement

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Advertisement

647397/autostart/0/pWidth/100/pHeight/100" width="650">

\\

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई