राज कपूर की गोद में दिखाई दे रहा यह बच्चा बड़ा होकर बना सुपरस्टार, इनकी एक आवाज से थरथराती थी मीडिया, पहचाना क्या?

राज कपूर ने अपने हाथों में एक छोटे से और क्यूट से बच्चे को लिया हुआ है. फोटो में वे बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं कि ये नन्हा बच्चा आखिर कौन है?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह फोटो
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर अपने जमाने के सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था. वे कई रोमांटिक फिल्मों में भी नजर आए थे, जिस वजह से उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाने लगा था. साथ ही ऋषि कपूर का नाम बॉलीवुड के बेबाक एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता था. वे कई बार मीडिया से कुछ ऐसा कह देते थे, जिससे चर्चा में आ जाते थे. ऋषि कपूर के नेचर को देख कई बार मीडिया के लोग भी उनसे सवाल पूछने में हिचकिचाते थे. भले ही आज एक्टर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी छोटी-छोटी बातों को फैन्स आज भी याद करते हैं. इसी क्रम में ऋषि कपूर के बचपन की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.

यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिस पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. फोटो में आप राज कपूर और कृष्णा राज कपूर को देख सकते हैं. राज कपूर ने अपने हाथों में एक छोटे से और क्यूट से बच्चे को लिया हुआ है. फोटो में वे बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फोटो में दिखाई देने वाला बच्चा और कोई नहीं बल्कि हम सब के प्यारे ऋषि कपूर जी हैं. इस तस्वीर में वे बहुत ही छोटे हैं. ये तस्वीर तब की लग रही है, जब वे महज कुछ महीनों के ही रहे होंगे. इस फोटो पर फैन्स भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उन्हें पहचान गया है तो कोई उन्हें पहचानने की जद्दोजहद में अब भी लगा है.

बता दें, ऋषि कपूर को प्यार से लोग चिंटू भी बुलाते थे. उन्हें आखिरी बार शर्माजी नमकीन में देखा गया था. ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन अपने बेहतरीन अदाकारी की बदौलत वे आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 

Advertisement

VIDEO:कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों के साथ क्लिक की सेल्फी

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी