प्राण की गोद में ये दिख रहा बच्चा निभा चुका है अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना तक के बचपन का रोल, अब टीवी पर देख पहचानना होगा मुश्किल

कुछ एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया. मगर बड़े होकर वो अपनी अलग पहचान नहीं बना पाए. ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने कई ए लिस्ट एक्टर्स के साथ काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood Actor: प्राण की गोद में ये छोटा सा बच्चा अब बन चुका है टीवी का स्टार
नई दिल्ली:

हमने अक्सर सुना है कि कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर वो पहचान नहीं बना पाते हैं जिसके बारे में उन्होंने सोचा होता है. बचपन में अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं. ऐसे ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. बचपन में वो तकरीबन हर फिल्म का हिस्सा होता था. मगर अब आप उन्हें देख लेंगे तो पहचान पाना एकदम मुश्किल हो जाएगा. प्राण की गोद में ये वही क्यूट सा बच्चा है जो अब टीवी का स्टार बन चुका है. उन्होंने नारद बनकर लोगों को इंप्रेस किया.

मास्टर राजू को पहचान पाना हुआ मुश्किल

ये फोटो गुलजार की फिल्म परिचय की है. जिसमें प्राण और जया बच्चन नजर आए थे. प्राण की गोद में ये क्यूट का बच्चा मास्टर राजू है. जिनसे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मास्टर राजू का असली नाम फहीम अजानी है मगर उन्हें इस नाम से बहुत कम लोग जानते हैं. फहीम की अगर आप आज की फोटो देख लेंगे तो चौंक जाएंगे.

इसके अलावा उन्होंने CID में भी काम किया. वो आखिरी बार टीवी शो जिद्दी दिल माने ना में नजर आए थे. फहीम ओटीटी पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म अर्ध में काम किया था. बता दें फहीम ने अपने पांच दशक के करियर में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जितेंद्र और अनिल कपूर के साथ काम किया है. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में अमर प्रेम, दीवार और वो सात दिन शामिल है.

Featured Video Of The Day
West Bengal Rains: Darjeeling में बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, 15 की मौत
Topics mentioned in this article