फोटो में दिख रहे बच्चे के आज बॉलीवुड में हैं नवाबी ठाठ, टॉप एक्ट्रेस हैं वाइफ तो खुद भी हैं स्टार, पहचाना क्या?

फोटो में आप जिस बच्चे को देख रहे हैं वो आज के टाइम में बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इनके आज खुद के चार बच्चे हैं और सभी बहुत फेमस हैं. इतना ही नहीं, इनकी पत्नी भी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. क्या आप इस हीरो को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फोटो में दिख रहा बच्चा है बॉलीवुड का बड़ा स्टार
नई दिल्ली:

सफेद और हरे रंग की टी शर्ट पहने ये मासूम सा बच्चा बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाना जाता है. पटौदी रियासत के नवाबों के परिवार से आने वाले ये एक्टर जब फिल्मों की दुनिया में आए तो उनके फंकी लुक को देख लोग हैरान हो गए. मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली ख़ान पटौदी और अपने समय की बेहतरीन अदाकारा शर्मिला टैगोर के घर जन्म लेने के बावजूद इन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में मजबूत पहचान बनाई. अब तो आपने इस बच्चे को पहचान ही लिया होगा, जी हां ये सैफ अली खान की बचपन की तस्वीर है.

सैफ अली खान ने 1994 में फिल्म ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली. शुरुआती दिनों में सैफ अपने लंबे बालों की वजह से चर्चा में रहते थे और उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की बन गई.

Advertisement

Advertisement

साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है सैफ अली खान के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इसके बाद आई फिल्में परिणीता, कल हो न हो, हम तुम, सलाम नमस्ते और ता रा रम पम उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल है.

Advertisement
Advertisement

साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से करीब 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी. हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और अमृता-सैफ का तलाक हो गया. इसके बाद सैफ ने साल 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली.

अमृता से सैफ को दो बच्चे हैं, बेटा इब्राहिम और बेटी सारा. वहीं करीना और सैफ के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान. तैमूर की तस्वीर देख आपको सैफ के बचपन की तस्वीर याद आएगी.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India