मां की गोद में दिख रहा ये बच्चा है शाहरुख खान का पक्का दोस्त, किंग खान संग बना चुका है 5 हिट फिल्में

शाहरुख खान बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं. इसलिए उनकी ना केवल फिल्में ही बल्कि किंग खान से जुड़े लोग भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको शाहरुख खान के एक ऐसे दोस्त से रूबरू करवाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां की गोद में दिख रहा ये बच्चा है शाहरुख खान का पक्का दोस्त
नई दिल्ली:

शाहरुख खान बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं. इसलिए उनकी ना केवल फिल्में ही बल्कि किंग खान से जुड़े लोग भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको शाहरुख खान के एक ऐसे दोस्त से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने किंग खान के साथ पांच बड़ी हिट फिल्में दी हैं. शाहरुख खान के इस करीबी दोस्त की बचनपन की तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है. किंग खान के इस दोस्त का नाम करण जौहर है. निर्माता-निर्देशक करण जौहर मंगलवार को अपनी मां हीरू जौहर के 82वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां को बधाई दी.

उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें करण ने उन्हें अपनी "दुनिया" बताया. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर यंग एज की है, जिसमें वह मां से गले मिलते नजर आए. दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बचपन की है, जिसमें वह मां की गोद में फोटो क्लिक कराते नजर आए. मजाकिया अंदाज में करण जौहर ने बताया कि उनकी मां किस तरह से उन्हें शांत करती हैं, उन्हें आगे बढ़ाती हैं और गलती होने पर डांटती हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं... मेरे दिल में यूनिवर्स के प्रति आभार है कि मुझे उनके घर जन्म लेने और उनका बेटा होने का सौभाग्य मिला. वह मुझे हर रोज यह एहसास कराती हैं कि जमीन से जुड़कर रहना चाहिए. वह मुझे गलतियों के लिए डांटती भी हैं, जैसे तुमने क्या पहन रखा है, तुम हमेशा फोन पर लगे रहते हो, करण. वह मेरी दुनिया, मेरी गैलेक्सी और मेरे जीवन की सबसे बड़ी स्टोरी भी हैं. आई लव यू मां."

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और ‘धड़क' के लिए जाने जाते हैं. इस रोमांटिक-कॉमेडी का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire