पिता की गोद में दिख रहे इस बच्चे ने बॉलीवुड में दी शानदार फिल्में, लीड हीरो बन नहीं चमकी किस्मत

इस एक्टर ने अपने बचपन में बड़े बड़े स्टारों की गोद में बैठकर एक्टिंग की है. इसने कई बड़ी कॉमेडी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करके लोगों के दिल में खास जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
This child seen in his father lap: पिता की गोद में स्माइल करते इस बच्चे ने बॉलीवुड में दी हैं शानदार फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने बचपन में भी एक्टिंग के जरिए नाम कमाया और बड़े होकर भी स्टार बन गए. अपने हैंडसम पिता की गोद में बेहद प्यारी स्माइल दे रहा ये बच्चा अपने दौर का शानदार चाइल्ड एक्टर रह चुका है. बचपन में उसने आमिर खान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया है और यंग होकर इसने एक से एक शानदार फिल्में दी हैं. इस एक्टर को एक बड़े और नामी परिवार की बेटी से प्यार हुआ और शादी करके ये खुशहाल जिंदगी बिता रहा है. अगर आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं.

कुणाल खेमू ने चाइल्ड एक्टर से एक्टर तक का सफर भरपूर जिया है

पिता की गोद में दिख रहा ये प्यारा सा बच्चा है एक्टर कुणाल खेमू.कुणाल खेमू ने अपने बचपन में ढेर सारी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. आमिर खान के साथ राजा हिंदुस्तानी और हम है राही प्यार के, अजय देवगन के साथ जख्म जैसी फिल्मों में काम करने के बाद कुणाल खेमू ने बतौर एक्टर जब सफर शुरू किया तो उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण रोल भी निभाए. कुणाल ने 2005 में मोहित सूरी की फिल्म कलयुग से बतौर एक्टर डेब्यू किया.  इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, ढूंढते रह जाओगे, सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया. रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 2, 3 और 4 में कुणाल लक्ष्मण बनकर आए और उनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया. कुणाल खेमू का परिवार कश्मीरी पंडित था, पलायन के बाद वो माता पिता के साथ मुंबई चले आए. यहां उनके माता पिता ने कई टीवी शोज किए.इन्हीं में से एक टीवी शो गुल गुलशन गुलफाम में कुणाल ने भी काम किया.

सोहा से शादी करके बनें पटौदी खानदान के दामाद

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुणाल ने सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान से शादी की है. सोहा और कुणाल की एक बेटी भी है. कहते हैं कि इन दोनों की पहचान फिल्म 99 की शूटिंग के दौरान हुई. पहचान दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में बदल गई. 2015 में परिवार की रजामंदी से कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने शादी की और 2017 में उनकी जिंदगी में बेटी इनाया आई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article