सलमान, कैटरीना, दीपिका का साथ भी नहीं चमक सकी इस एक्टर की तकदीर, काम नहीं फिर भी जीते हैं लैविश लाइफ

नील नितिन मुकेश पुराने दौर के अजीम सिंगर मुकेश के पोते हैं. उनके पिता नितिन मुकेश भी सिंगर रहे हैं लेकिन नील ने एक्टिंग को चुना पर यहां उनकी बात नहीं बन सकी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिता की गोद में दिख रहे बच्चे को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

किसी एक्टर की किस्मत का तारा न चमक रहा हो तो वो अपने से बड़े सितारों का साथ चुनता है जिसके सहारे उसके नाम को भी नई पहचान मिलती है और करियर की गाड़ी चल निकलती है. लेकिन नील नितिन मुकेश को बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने के बाद भी वो फेम नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकार रही. नील नितिन मुकेश पुराने दौर के अजीम सिंगर मुकेश के पोते हैं. उनके पिता नितिन मुकेश भी सिंगर रहे हैं लेकिन नील ने एक्टिंग को चुना पर यहां उनकी बात नहीं बन सकी.

इन दिग्गज सितारों के साथ काम किया

ऐसा नहीं है कि नील नितिन मुकेश  को फिल्मों में खास ऑफर नहीं मिले. उनके फिल्मी करियर की शुरुआत अच्छी फिल्मों से हुई. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग शुरू की. लेकिन डेब्यू का मौका मिला जॉनी गद्दार फिल्म से. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश के काम ने सब को इतना इंप्रेस किया कि उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद आ देखें जरा, न्यूयॉर्क, लफंगे परिंदे जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. न्यूयॉर्क में उनके साथ कैटरीना कैफ थीं. लफंगे परिंदे में वो दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. प्रेम रतन धन पायो में वो सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. लेकिन इन दिग्गज सितारों को साथ उन्हें खास स्टारडम नहीं दिला सका.

11 करोड़ का बंगला

नील नितिन मुकेश फिल्मों में कमाल नहीं दिखा सके लेकिन आलीशान जिंदगी जीते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत ही 11 करोड़ रु. के आसपास है. उनके पास लग्जरी कारों की भी कमी नहीं है. उन्होंने तकरीबन दस फिल्मों में ही काम किया है. लेकिन अपने बिजनेस के जरिए वो काफी कमाई कर लेते हैं. उनकी नेटवर्थ पचास करोड़ रु. के आसपास बताई जाती है.

Featured Video Of The Day
Tikamgarh से पूर्णिया तक : पानी, नवाचार और महिलाओं की बदलती कहानी | Herbalife x NDTV
Topics mentioned in this article