ये है बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप हीरो, आज तक नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म, फिर भी नेट वर्थ है 4700 करोड़...कौन है ये बच्चा?

आज से 11 साल पहले इस एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन बॉलीवुड में इनका सिक्का नहीं जमा और इन्हें फ्लॉप हीरो करार दे दिया गया. इसके बावजूद ये एक्टर आज करोड़ों का मालिक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
4700 करोड़ की संपत्ति लेकिन फिल्मों में नहीं चला जादू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल कई एक्टर्स आते हैं, इनमें से कुछ का सिक्का चल पाता है और कई फ्लॉप होकर गुमनाम जिंदगी में चले जाते हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो बतौर एक्टर पर्दे पर कमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों से मोटा पैसा कमा रहे हैं. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर के उस बेटे के बारे में, जो बतौर एक्टर तो हिट नहीं हुआ, लेकिन अब फिल्म प्रोड्यूसर बनकर पिता के साथ खूब पैसा कमा रहा हैं. बता दें, एक्टर से प्रोड्यूसर बने इस स्टार ने बॉलीवुड में तीन साल काम किया और एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कौन है ये फ्लॉप एक्टर?

इस फ्लॉप एक्टर के पिता ने सैफ अली खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन जब साल 2013 में फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से अपने बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च किया, तो अपनी डेब्यू फिल्म से ही फ्लॉप हो गया. फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से अब आप समझ ही गये होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे गिरीश कुमार (Girish Kumar) तौरानी की. फिल्म रमैया वस्तावैया भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन गिरीश इस फिल्म से सिनेप्रेमियों की नजरों में जरूर आए थे. इसके बाद साल 2016 में गिरीश को फिल्म 'लवशुदा' में देखा गया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई और गिरीश ने एक्टिंग को बाय-बाय कह दिया.

कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, एक्टिंग छोड़ने के बाद अब गिरीश अब पिता और चाचा की टिप्स इंडस्ट्री से जुड़ गए हैं. गिरिश टिप्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. इसमें गिरीश फिल्म बनाने और उसे डिस्ट्रीब्यूट करने के साथ-साथ म्यूजिक का भी काम संभालते हैं. बता दें, टिप्स की कुल नेटवर्थ 4700 करोड़ रुपये है. शायद ही आपको पता हो, गिरीश ने साल 2016 में ही अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी से गुपचुप शादी रचाई थी. वहीं, गिरीश ने एक साल बाद अपनी शादी का खुलासा किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Loksabha Speech | अब गरीबी को हराकर बाहर निकले : PM Modi | Budget Session