शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'मोहब्बतें' 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऐश्वर्या और शाहरुख की केमेस्ट्री की खूब पसंद किया गया था. फिल्म का गाना 'आंखें खुली हों या हो बंद' भी खूब पॉपुलर हुआ था. बेशक फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं, लेकिन इस गाने की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस गाने पर समय-समय पर लोग डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा इस गाने पर झूमकर डांस कर रहा है. इसके डांस करने का स्टाइल इतना कमाल का है की बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकीं. संगीता बिजलानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'सो क्यूट.'
दिलचस्प यह है कि इस गाने में डांस कर रहा बच्चा बहुत ही कमाल का डांस कर रहा है. यही नहीं कुछ लोग तो इस वीडियो पर कमेंट करके उसे नन्हा एसआरके बता रहे हैं. इस तरह शाहरुख खान का जादू एक बार फिर फैन्स के सिर चढ़कर बोला है. यही नहीं, वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म लगभग 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस तरह दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फैन्स का दिल जीत रही है तो सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के गाने छाए हुए हैं.