बॉलीवुड फिल्म 'धूम' सुपरहिट फ्रेंचाइजी रही है. धूम सीरीज में अभी तक जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान नजर आ चुके हैं और अभिषेक बच्चन भी फिल्म का हिस्सा रहे हैं. लेकिन धूम की पर फिल्म के साथ नई एक्ट्रेस भी इस फिल्म में नजर आई हैं. धूम (2004) में रिमी सेन और ईशा देओल नजर आई थीं जबकि धूम 2 (2006) में बिपाशा बसु, ऐश्वर्या राय और रिमी सेन थीं. वहीं धूम 3 (2013) में कैटरीना कैफ नजर आई थीं. अब धूम सीरीज में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है.
यह फोटो ईशा देओल की है. ईशा देओल ने अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को हाथों से ढंका हुआ है. ईशा देओल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ओएमजी! मैं अब बहू बन गई हूं. कुछ ऐसा ही एक्सप्रेशन आता है जब आप एक बिंदास ल़़की से बहू बन जाते हैं.' इस तरह ईशा देओल ने अपनी शादी की इस फोटो को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 40 वर्षीय ईशा देओल ने 2012 में भरत तख्तियानी से शादी की थी. हाल ही में वह एक ही दुआ फिल्म में नजर आई थीं. यही नहीं, अजय देवगन के साथ वेब सीरीज 'रुद्र' में भी नजर आएंगी.
तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया