सुपरस्टार्स के साथ किया काम, दी 19 की उम्र में सुपरहिट डेब्यू फिल्म, फ्लॉप करियर के बाद भी आलीशान है जिंदगी

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इस हीरो ने कई फिल्मों में काम किया. हीरो बनने के बाद भी बड़े बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की. लुक्स और स्टाइल में भी कभी कोई कमी नहीं रही. उसके बावजूद इन्हें वो स्टारडम नहीं मिल सका जिसकी दरकार थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

पिता की गोद में खुश नजर आ रहा ये बच्चा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक है जिसे पहली ही फिल्म से जबरदस्त फेम मिला. बतौर हीरो तो शुरुआत शानदार रही ही उससे पहले भी ये हीरो फिल्मों में नजर आता रहा. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इस हीरो ने कई फिल्मों में काम किया. हीरो बनने के बाद भी बड़े बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की. लुक्स और स्टाइल में भी कभी कोई कमी नहीं रही. उसके बावजूद इन्हें वो स्टारडम नहीं मिल सका जिसकी दरकार थी. फिल्मी करियर तकरीबन फ्लॉप ही रहा लेकिन जिंदगी में शानौ शौकत कभी कम नहीं हुई.

पहली फिल्म रही सुपर हिट

पापा की गोद में  मुस्कुराता हुआ ये बच्चा हैं आफताब शिवदासानी. जिन्हें आप बचपन से ही बड़े पर्दे पर देखते आ रहे हैं. आफताब शिवदासानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु किया. मिस्टर इंडिया अगर आपको याद हो तो उसमें बच्चों की भीड़ में भी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे वो बच्चे आफताब शिवदासानी ही हैं. नौ साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाले आफताब शिवदासानी ने अव्वल नंबर, शहंशाह, चालबाज, इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया. बतौर हीरो उन्होंने साल 1999 में फिल्म मस्त में काम किया. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में वो उर्मिला मातोंडकर के अपोजिट नजर आए. फिल्म तो सुपरहिट रही ही उन्हें भी मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू कमर मेल का अवॉर्ड मिला.

Advertisement

ऐसा रहा करियर

आफताब शिवदासानी ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया उन्हें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, लारा दत्ता जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन उनका करियर संवर नहीं सका. ये बात अलग है कि उनके फ्लॉप करियर का उनकी लाइफस्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ा है. आफताब शिवदासानी आज भी एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर वो वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं. साथ ही वेबसीरीज और फिल्मों में अब भी नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी