स्ट्रगल के दिनों में शाहरुख का पक्का यार था यह लड़का, वह मुझे गले लगाते, सबसे कहते- यह मेरा...

ऋतुराज और शाहरुख की पहली मुलाकात एक्टिंग गुरु बैरी जॉन के साथ हुई थी, जो दोनों थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) का हिस्सा थे. इसके बाद, दोनों ने एक साथ समय बिताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्ट्रगल के दिनों में शाहरुख का पक्का यार था यह लड़का
नई दिल्ली:

हर साल सिनेमा में कई एक्टर्स डेब्यू करते हैं, लेकिन बुलंदियों पर कम ही पहुंच पाते हैं.  उनमें से कुछ बॉलीवुड में काम पाने के लिए संघर्ष करते हैं तो वहीं कुछ एक्टर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद कई सिनेमा को अलविदा कह देते हैं. कई बड़े कनेक्शन होने के बावजूद लीड रोल पाने में असफल रहते हैं. आज हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात करेंगे जो कभी शाहरुख खान के करीबी दोस्त थे. जी हां, फोटो में शाहरुख के साथ दिख रहे ये एक्टर स्ट्रगल के दिनों में उनके दोस्त थे. शाहरुख खान के साथ उनका करीबी रिश्ता था और अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का उनका एकमात्र कारण शाहरुख खान थे.

हालांकि इस अभिनेता का बॉलीवुड में काम सीमित है, लेकिन वह टीवी की दुनिया का जाना माना नाम बन गए. हालांकि पिछले साल 59 साल की उम्र में इस अभिनेता का दुखद निधन हो गया. हम बात कर रहे हैं एक्टर ऋतुराज सिंह की.ऋतुराज सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. आने वाले सालों में उन्होंने कई सीरीज़ में काम किया और उनके द्वारा किए गए कुछ सीरियल्स में कुटुंब, सीआईडी, शशशश...फिर कोई है..., दीया और बाती हम और बहुत कुछ शामिल हैं. वर्ष 1992 में ऋतुराज ने मिस बीटीज़ चिल्ड्रन के साथ भारतीय सिनेमा में कदम रखा. ऋतुराज को बॉलीवुड में बड़ी सफलता तब मिली, जब उन्होंने 2017 में रिलीज़ हुई वरुण धवन और आलिया भट्ट की फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम किया.

ऋतुराज और शाहरुख की पहली मुलाकात एक्टिंग गुरु बैरी जॉन के साथ हुई थी, जो दोनों थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) का हिस्सा थे. इसके बाद, दोनों ने एक साथ समय बिताया. बस इसी तरह, दोनों के बीच एक करीबी रिश्ता बन गया. दिवंगत अभिनेता ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के 50वें जन्मदिन पर उनके बारे में बताया था, "वह मुझे गले लगाते थे और दूसरों से मेरा परिचय अपने सबसे पुराने दोस्त के रूप में कराते थे. वह मुझे अपनी वैनिटी वैन में बुलाते थे और हम साथ में सिगरेट पीते थे." ऋतुराज का 59 वर्ष की आयु में 20 फरवरी, 2024 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest और मौतों पर India का बयान, समाधान निकालने की अपील | Social Media Ban | Gen Z Protest