बॉलीवुड की दुनिया में अर्श से फर्श तक का सफर आसान नहीं होता. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार्स इस राह को चुनते हुए नजर आते हैं. ऐसे ही एक स्टार की हम बचपन की तस्वीर आपको दिखाएंगे, जिनके पिता कलकत्ता की टेलीफोन एक्सचेंज कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करते थे. वहीं वह भी एक नॉर्मल कॉलेज के लड़के की तरह अपने भविष्य के बारे में सोच रहे थे. लेकिन अपनी जवानी के दिनों में उनका वह भटके और नक्सली बनने की राह पर चल पड़े. लेकिन एक हादसे ने उन्हें फिल्मी दौर की तरफ मोड़ दिया.
यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने 80 के दशक में फिल्मी दुनिया पर राज किया. दरअसल, मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे मिथुन दा ने बीएससी की पढ़ाई के बाद फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्युट पुणे से ग्रेजुएशन किया. लेकिन बाद में वह नक्सलियों के ग्रुप से जुड़कर नक्सली बन गए. लेकिन उनकी फैमिली इस बात से राजी नहीं थे. वहीं जब एक्टर के भाई का एक्सीडेंट में मौत हुई तो वह अपने परिवार के पास वापस लौट आए.
उत्तरी कलकत्ता के एक सामान्य फैमिली के लड़का की तरह मिथुन दा को भी फुटबॉल बहुत पसंद था इसीलिए वह एक महान फुटबॉलर बनना चाहते थे, जिसके चलते वह मोहुन बागान से जुड़ना चाहते थे. क्योंकि वह काफी अच्छे खिलाड़ी थे. इसीलिए प्रसिद्ध खेप खिलाड़ी यानी किराए पर मैच खेलने वाले प्लेयर बने. उन्हें क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए 5 रुपये, सेमीफाइनल के लिए 10 रुपये और फाइनल के लिए 25 रुपये का दिया जाता था, जो कि उनके लिए पॉकेट मनी थी. वहीं उन्हें राजनीतिक नेता बनने का भी मन था. लेकिन जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम करने के बाद उनका मन एक्टिंग की तरफ चला गया.
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती 80 से लेकर 90 के दशक में पॉपुलर स्टार रहे. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. जबकि आज उन्हें फिल्म डिस्को डांसर से पहचाना जाता है, जो कि 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?