मुमताज और राजेश खन्ना के साथ दिख रहा यह बच्चा है बेहद टैलेंटेड चाइल्ड एक्टर, जानें अब कहां हैं जूनियर महमूद ?

बॉलीवुड फिल्मों में जहां सीनियर एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई, वहीं बाल कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग और मासूमियत से फैंस का दिल जीता. 60 और 70 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर जूनियर महमूद ने भी उस दौर में फैंस की खूब वाहवाही लुटी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुमताज और राजेश खन्ना के साथ दिख रहा यह बच्चा है बेहद टैलेंटेड चाइल्ड एक्टर, जानें अब कहां हैं जूनियर महमूद ?
मुमताज और राजेश खन्ना के साथ दिख रहा यह बच्चा है बेहद टैलेंटेड चाइल्ड एक्टर
नई दिल्ली:

Junior Mehmood: बॉलीवुड फिल्मों में जहां सीनियर एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई, वहीं बाल कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग और मासूमियत से फैंस का दिल जीता. 60 और 70 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने भी उस दौर में फैंस की खूब वाहवाही लुटी. उन्होंने उस दौर के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया. छोटी उम्र में भी उनका गजब का स्टारडम था. उनका असली नाम मोहम्मद नईम है, लेकिन बाद में वह जूनियर महमूद के नाम से मशहूर हुए. कहा जाता है कि उस दौर में उन्होंने फिल्मों में इतनी शोहरत और दौलत कमाई कि मुंबई में उस दौर में केवल 10 या 12 इंपाला कार हुआ करती थीं, जिनमें से एक जूनियर महमूद (Junior Mehmood) के पास थी.

जूनियर महमूद यानी मोहम्मद नईम सैय्यद का जन्म 15 नवंबर 1956 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता इंडियन रेलवे में इंजन ड्राइवर का काम करते थे और वे रेलवे कॉलोनी में रहते थे. जूनियर महमूद (Junior Mehmood) चार भाई और दो बहनें थीं. एक  भाई फ़िल्म सेट पर स्टिल फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर काम करते थे, उन्हीं फ़िल्मी सेट की कहानियां सुनाते जो नईम को अच्छी लगतीं. 

Advertisement
Advertisement

कभी -कभी वह सेट पर भाई के साथ जाते और वहां चुपचाप शूटिंग देखते. एक दिन ‘कितना नाज़ुक है दिल' की शूट चल रही थी, इसमें कॉमेडियन जॉनी वॉकर भी थे. फिल्म का चाइल्ड एक्टर बार- बार अपनी लाइनें भूल रहा था, शूटिंग देख रहे नईम ने कहा, इतनी सी लाइन नहीं बोल पा रहा है और आ गया एक्टिंग करने. तब डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि तुम ये लाइंस बोल सकते हो तो उन्होंने कहा कि मैं तो जॉनी वॉकर की लाइंस भी बोल सकता हूं. तब वह 9 साल के थे और इस तरह उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली.

Advertisement

नईम से जूनियर महमूद नाम पड़ने के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, एक बार महमूद की बेटी का जन्मदिन था. उन्होंने नईम को नहीं बुलाया तो उन्होंने कहा कि मैं छोटा आर्टिस्ट हूं, इसीलिए आपने मुझे नहीं बुलाया.  ऐसा कहने पर उन्होंने नईम को पार्टी में बुला लिया और उन्होंने उस पार्टी में महमूद साहब के गाने ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' पर ऐसा डांस किया कि महमूद खुश हो गए और उन्हें अपना चेला बना लिया और उन्हें जूनियर महमूद नाम दिया. 

Advertisement

इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगीं. ब्रह्मचारी उनकी बड़ी हिट थी. इसके बाद दो रास्ते, आन मिलो सजना, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी और कारवां जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया. उनकी ज्यादातर फिल्में सिल्वर जुबली रहीं. हालांकि बाद में उनका स्टारडम खत्म हो गया. बाद में वह गीत गाता चल, दीवानग़ी और अंखियों के झरोखे से जैसी फ़िल्मों में दिखे. फिर उन्होंने टीवी का रूख किया और ‘प्यार का दर्द मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा', ‘एक रिश्ता साझेदारी का' और ‘तेनाली रामा' जैसे शो में दिखे. 
 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Job Opportunities: Future की नौकरी भारतीय युवा सब पर भारी | Khabron Ki Khabar