इस लड़के ने पिता की मौत के सदमे में छोड़ दिया था हिट करियर, वापस फिल्मों में आया तो कर दी दिग्गजों की छुट्टी, पहचाना क्या?

फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिख रहे इस बच्चे का आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कोई तोड़ नहीं है. क्या आप इस सुपरस्टार को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिख रहे इस बच्चे को पहचाना
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. अब तक आपने कई सेलिब्रिटीज के बचपन की फोटो को इंटरनेट पर देखा होगा. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक और जाने-माने सितारे की बचपन की फोटो लेकर आए हैं. फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा यह बच्चा आज के टाइम में बड़ा स्टार है. एक टाइम ऐसा भी था जब इस बच्चे ने एक्टिंग छोड़कर ढाबे पर ऑमलेट बनाने का काम शुरू कर दिया था. 

दरअसल, इस बच्चे को अपने पिता की मौत का सदमा ऐसा लगा कि वह एक्टिंग बीच में ही छोड़ कर ऋषिकेश चला गया और वहां के एक ढाबे में ऑमलेट बनाने का काम करने लगा. इतना ही नहीं, इसने अपने शुरूआती समय में चपरासी का भी काम किया. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा हैं. इस फोटो में आप शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़े संजय मिश्रा को देख सकते हैं.

संजय मिश्रा के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब 140 फिल्में करने के बाद वे बीमारी की चपेट में आ गए. इस दौरान उनके पिता ने उनकी खूब देखभाल की. जब वे ठीक हुए तो उनके पिता चल बसे. पिता की मौत ने एक्टर को झकझोर कर रख दिया था. इस वजह से वे सब कुछ छोड़कर ऋषिकेश चले गए और ढाबे पर काम करने लगे. हालांकि वहां आने वाले लोग संजय मिश्रा को पहचान जाते थे, जबकि ढाबे का मालिक उनकी पॉपुलैरिटी से अनजान था. कहते हैं कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के लिए एक फनी कैरेक्टर की तलाश में थे. उन्हें संजय मिश्रा का ख्याल आया. काफी प्रयासों के बाद उन्होंने एक्टर को ढूंढा और अपनी फिल्म 'ऑल द बेस्ट' में कास्ट किया. यहां से एक्टर की नई जर्नी की शुरुआत हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्यों एक ही साल में China ने अपने जखीरे में बढ़ाए 100 परमाणु हथियार? | NDTV Xplainer