बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूंखार विलेन हैं. हालांकि जो बात 60 से 70 के दशक की है. उन फिल्मों को फैंस नहीं भूल पाए हैं. इन्हीं में से एक हैं प्रेम चोपड़ा, जिन्होंने 60 साल के करियर में 380 से ज्यादा फिल्में की. वहीं बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहलाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके दामाद बॉलीवुड एक्टर हैं. जी हां. उनकी बेटी प्रेरणा चोपड़ा ने कम उम्र में बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी से शादी की थी, जिनकी फैमिली में कोई डायरेक्टर तो कोई एक्टर है. इतना ही नहीं वह खुद 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुके हैं.
शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को नागपुर में अरविंद जोशी और उषा जोशी के घर हुआ था. उनके पिता गुजराती रंगमंच के दिग्गज थे, जिन्होंने शोले में ठाकुर के बेटे का किरदार निभाया था. उन्होंने छोटा सा अपीयरेंस दिया था, जिसमें उनका परिवार कितना धन्य है यह दिखाया जाता है. जबकि गब्बर सिंह उसका कत्ल कर देता है. इससे ठाकुर के बदले की शुरूआत होती है. शरमन जोशी के पिता के अलावा उनकी बहन मानसी जोशी रॉय भी एक्ट्रेस हैं, जिनकी शादी एक्टर रोहित रॉय से हुई है.
जोशी अभिनेताओं और प्रदर्शन कलाकारों के एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता के बड़े भाई थिएटर एक्टर और निर्देशक प्रवीण जोशी थे और एक्ट्रेस सरिता जोशी उनकी चाची हैं. एक्ट्रेसेस केतकी दवे, पूर्बी जोशी और पूनम जोशी उनकी चचेरी बहनें हैं. शरमन जोशी ने 1999 में आर्ट फिल्म गॉड मदर से फिल्म डेब्यू किया. इसके बाद 2001 में आई लज्जा में उन्होंने रेखा के बेटे का किरदार निभाया, जो कि सफल साबित हुई.
इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए, जिसमें से सफल रंग दे बसंती, गोलमाल, लाइफ इन अ मैट्रो, ढोल और 3 इडियट्स का नाम शामिल है. इन फिल्मों ने शरमन जोशी को स्टार बनाया. हालांकि उनकी सिंगल हिट देखी जाए तो वह एक भी नही है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो शरमन जोशी केवल 21 साल के थे. जब उन्होंने 15 जून 2000 में वाइफ से शादी की. कपल के 3 बच्चे ख्याना जोशी और ट्विन्स वार्यन और विहान जोशी हैं.